प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में रैली को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, 'TMC घुसपैठियों का समर्थन करती है, लेकिन शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले CAA का विरोध करती है. राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध बड़े पैमाने पर हैं. यहां तक कि जब केंद्रीय एजेंसियां इन भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने की कोशिश करती हैं तो उन पर भी हमला किया जाता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को गुंडों और घुसपैठियों को 'पट्टे पर' दे दिया है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं से पूरा देश डरा हुआ है.
'कल पूरी श्रद्धा के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी'
बालुरघाट में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ये पहली रामनवमी है जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. मुझे पता है कि TMC ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी उत्सव को रोकने के लिए पूरी कोशिश की. परन्तु जीत सत्य की ही होती है. इसलिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है और कल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी.'
'बंगाल की जनता मेरी गारंटी से वाकिफ है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'TMC को अब लग रहा है कि मोदी ने अब योजनाओं को हर गरीब के दरवाजे तक पहुंचाने की गारंटी दे दी है. मोदी की गारंटी से राज्य को लाभ मिलेगा, तो राज्य की जनता का विकास होगा और टीएमसी की दुकान बंद हो जायेगी, इसलिए झूठी खबरें फैला रहे हैं, लेकिन बंगाल की जनता मेरी गारंटी से वाकिफ है.'
पश्चिम बंगाल में बालुरघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज बालुरघाट में ये जनसैलाब दिखाता है कि इस बार जीत विकास की होगी. आज पूरा राज्य कह रहा है 4 जून '400 पार' फिर एक बार मोदी सरकार.'
'TMC दलित, आदिवासी महिलाओं को बंधक बनाकर रखना चाहती है'
PM ने कहा, 'यहां के आदिवासी समाज के त्याग और बलिदान का देश पर बड़ा कर्ज़ है. आज भाजपा यहां आदिवासियों और दलितों के सम्मान के लिए लड़ रही है. भाजपा ने ही देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी है. TMC जैसी पार्टी दलित, आदिवासी महिलाओं को अपना बंधक बनाकर रखना चाहती है. ये चुनाव इन्हें बताएगा कि दलित, वंचित और आदिवासी TMC के गुलाम नहीं है और नहीं रहेंगे.'