Yogi Modi लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराया जा रहा है. 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों के चुनाव के लिए अब तक चार चरणों के चुनाव क्रमश: 19 और 26 अप्रैल, 7 और 13 मई को संपन्न हो चुके हैं. पांचवें और छठे चरण का मतदान क्रमश: 20 और 25 मई को होना है. अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. सभी राजनीतिक दलों के नेता पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 695 उम्मीदवार मैदान में होंगे और 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की 1 सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग होगी.
चुनाव आयोग ने बिहार में चौथे चरण के लिए पांच सीटों पर हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए हैं. बेगूसराय, समस्तीपुर, मुंगेर, उजियारपुर और दरभंगा में 13 मई को हुई वोटिंग का अंतिम प्रतिशत जारी किया गया है. बिहार में चौथे चरण में कुल 58.21 फीसदी मतदान हुआ था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम बार-बार यह क्यों कह रहें हैं कि भाजपा इस बार आएगी, तो संविधान बदल देगी? दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और गरीबों को क्रूरता से दबाया जाएगा. तानाशाही लगेगी. आरक्षण का अधिकार तो जाएगा ही पर मतदान का मौलिक अधिकार भी छीन लिया जाएगा.'
कल्याण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ये है कांग्रेस, अपनी सरकार के समय खुलकर कहती थी कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था. मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था और मैंने इसका विरोध किया था. कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान से गुहार लगाती थी... अमन के कबूतर उड़ाकर फोटो निकलवाती थी... मोमबत्तियां जलाई जाती थीं.. प्लीज-प्लीज हम पर आतंकवादी हमला मत करो, यही बोलते रहते थे. अब पाकिस्तान ने एटम बम की धमकी देना बंद कर दिया है लेकिन कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, उनसे सिर झुकाकर बात करो.'
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के कल्याण में कहा, 'कांग्रेस केवल हिन्दू-मुसलमान करना जानती है. इनके लिए विकास का मतलब है सिर्फ उन लोगों का विकास जो उन्हें वोट देते हैं. कांग्रेस किस कदर हिन्दू-मुसलमान, हिन्दू-मुसलमान करती रहती है. मैं लगातार इन्हें एक्सपोज करता रहता हूं और मैं जब इनकी ये सारी बेईमानी बाहर लाता हूं, तो इनका जो इकोसिस्टम है वह चिल्लाने लगता है. बोलते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान लाए. अरे मोदी तो हिन्दू-मुसलमान के नाम पर देश को तोड़ने वाले लोग हैं न उनका कच्चा-चिट्ठा खोल रहा है.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को रोड शो में कहा कि जेल में मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश हुई, लेकिन मैं टूटा नहीं. मैं अब फिर जेल जाऊंगा या नहीं यह आपके हाथ में है. अगर आपने कमल का बटन दबाया तो मुझे फिर जेल जाना पड़ेगा. हमारा दिल्ली में गठबंधन है. इस लोकसभा क्षेत्र से जेपी अग्रवाल जी हैं. इनका पंजा का बटन है. झाड़ू वालों को भी यहां इस बार यहां पंजा का बटन दबाना है. जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे मोदी को इनकार.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि इस महाभारत में मोदी जी भारतीय जनता पार्टी के रथ के सारथी बनकर श्रीकृष्ण की भूमिका में दुर्योधनों और दुशासनों के खिलाफ खड़े हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटकोपर में कहा, 'यह नकली शिवसेना, नकली राष्ट्रवादी पार्टी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है. जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा तब मुझे सबसे ज्यादा बाला साहेब ठाकरे की याद आएगी. यह जो विनाश हो रहा है यह बाला साहेब को सबसे ज्यादा दुखी करता होगा. नकली शिवसेना ने बाला साहेब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है. बाला साहेब ठाकरे का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. यह सपना पूरा हुआ लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है.'
रायबरेली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'लोगों को खाना नहीं मिल रहा, नौकरियां नहीं मिल रहीं, इस बारे में कुछ करिए. लेकिन उन्हें (पीएम मोदी) इसके बजाय सिर्फ सत्ता की चिंता है. जो सत्ता सोनिया गांधी ने ठुकरा दी थी, उस सत्ता पर इनकी आंखें हैं.'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी किम जोंग की भूमिका में हैं. उनका बस एक ही मतलब है, विरोधियों को मार देना, काट देना. पश्चिम बंगाल से हिंदू पलायन शुरू हो चुका है. पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों में बीजेपी की सरकार बनेगी और वहां CAA और NRC लागू होगा. पश्चिम बंगाल में पिछले बार से ज्यादा सीटें इस बार बीजेपी को मिलेंगी. (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)
गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा के रूप में आज देश में स्थापित हैं. बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव में जबरदस्त साइलेंट वोट मिल रहा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी बताया. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस अन्ना हजारे की उंगली पड़कर केजरीवाल आगे बढ़े, उनको ही धोखा दिया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने जा रही. चाहे कन्हैया कुमार चुनाव लड़ें या केजरीवाल प्रचार कर लें. (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव की दोनों बेटियां इस बार चुनाव लड़ रही हैं, मगर दोनों चुनाव हारेंगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड में हार रहे हैं, इसीलिए भागकर रायबरेली आए हैं. लेकिन वहां से भी हारेंगे. बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सनातन धर्म को समाप्त करना चाहती है. मल्लिकार्जुन खड़गे जो दलित समाज से आते हैं उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने उन्हें बेइज्जत किया. लालू को नहीं भेजकर मनोज झा को भेज दिया. बिहार में बीजेपी दोबारा जंगल राज नहीं आने देगी. (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)
गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी की अगर 400 पार सीटें आएंगी तो मथुरा में मंदिर बनेगा और ज्ञानवापी में भी मंदिर निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 पर करेगी तो देश में मुस्लिम आरक्षण किसी कीमत पर लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन धर्म को समाप्त करना चाहती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि मुसलमानों को आखिर क्यों आरक्षण दिया जाना चाहिए? उन्हें तो इतना आरक्षण मिला हुआ है कि पाकिस्तान में उन्हें भोजन नहीं मिल रहा है, लेकिन भारत में बोलने की पूरी आजादी है. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल और सोनिया गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू पिछड़ों का हक छीना जाएगा तो बीजेपी इसके विरोध में उठेगी. (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)
बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आजतक से बातचीत में दावा किया कि चार चरणों के चुनाव में ही उनकी पार्टी को बहुमत मिल चुका है. उन्होंने कहा कि बाकी का तीन चरण हमें 400 के पार ले जाएगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुनाव के बाद इटली भाग जाएंगे. उन्होंने ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल को इस्लामिक स्टेट बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. (इनपुट: रोहित कुमार सिंह)
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक चार चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. अब सिर्फ तीन चरण के चुनाव बाकी हैं, जो क्रमश: 20 और 25 मई और 1 जून को होने हैं. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. पांचवें चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक दल कैम्पेन में जुट गए हैं. पीएम मोदी आज मुंबई में रोड शो करेंगे. इंडिया ब्लॉक के नेता आज लखनऊ के होटल ताज में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान 20 मई को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने वाला है. इस चरण के दौरान राज्य की अमेठी, रायबरेली और लखनऊ लोकसभा सीटों पर फोकस होगा. अमेठी में स्मृति ईरानी सांसद के रूप में दूसरा कार्यकाल सुरक्षित करने के लिए कांग्रेस के केएल शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. राहुल गांधी रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की नजरें सांसद के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल पर टिकी हैं.