scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'वोट बैंक नाराज न हो इसलिए सपा-कांग्रेस ने ठुकरा दिया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण', बरेली में बोले PM मोदी

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 अप्रैल 2024, 10:10 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान बंद हो चुका है. अब कल यानी की 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

pm narendra modi agra rally lok sabha elections 2024 akhilesh yadav rahul gandhi pm narendra modi agra rally lok sabha elections 2024 akhilesh yadav rahul gandhi

देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार बंद हो गया है. अब 26 अप्रैल को मतदान होना है. दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के शेष हिस्से में भी मतदान होगा.

शुक्रवार (26 अप्रैल) को केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

10:10 PM (एक वर्ष पहले)

अंजना के साथ सीधे मैनपुरी से राजतिलक में देखें आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट'

Posted by :- Yogesh

 

9:24 PM (एक वर्ष पहले)

26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की इन 8 सीटों पर होगा मतदान

Posted by :- Yogesh

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आठ सीटों पर मतदान होगा. यूपी में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.

6:57 PM (एक वर्ष पहले)

AAP ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग, 'जेल का जवाब वोट से'

Posted by :- Yogesh

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए अपना कैंपेन सॉन्ग 'जेल का जवाब वोट से' लांच किया. आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने आजतक से बातचीत के दौरान कैंपेन सॉन्ग का मकसद बताते हुए कहा कि 'यह कैंपेन सॉन्ग देश में चल रही तानाशाह सरकार की वजह से पैदा हुए हालातों को बयां करता है. सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के नेताओं को साजिशन जेल में डालने, बेरोजगारी, महंगाई समेत जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उठाता है. यह गीत आने वाले खतरों के बारे में बताता है कि अगर भाजपा किसी भी तरह सत्ता में आई तो देश का संविधान बदल जाएगा और यह आखिरी चुनाव होगा.'

5:50 PM (एक वर्ष पहले)

'400 पार' भूल गए PM... वह सिर्फ कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना चाहते हैं : जयराम रमेश

Posted by :- Yogesh

कांग्रेस की प्रेस कान्फ्रेंस में जयराम रमेश ने कहा, 'इन दिनों आप सिर्फ 2-3 बिंदुओं के बारे में ही सुन रहे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री अपने प्रचार में दोहरा रहे हैं. वह '400-पार' भूल गए हैं, वह आर्थिक सुधारों के बारे में बात नहीं करते हैं. वह सिर्फ कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस न्याय पत्र को बदनाम करना चाहते हैं.'

Advertisement
4:29 PM (एक वर्ष पहले)

'कांग्रेस के खतरनाक इरादों का समर्थन कर रही सपा', बरेली में बोले पीएम मोदी

Posted by :- Yogesh

बरेली में पीएम ने कहा, 'सपा कांग्रेस का इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. आज कल सपा के साथ दोस्ती की कसमें खा रही कांग्रेस खतरनाक इरादों से पूरे देश में हंगामा मचा है, आपका हक छिनने वाला है, कांग्रेस का इरादा है ओबीसी आरक्षण छीन कर इनके खास पसंद के वोट बैंक को देना है. कांग्रेस पार्टी के इन इरादों पर समाजवादी पार्टी के शहजादे ने चुप्पी साध रखी है, इन सारी बातों को सपा का पूरा-पूरा समर्थन है.'

4:28 PM (एक वर्ष पहले)

वोट बैंक नाराज न हो जाए इसलिए सपा कांग्रेस ने ठुकरा दिया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण : PM मोदी

Posted by :- Yogesh

पीएम मोदी ने बरेली की रैली में कहा, 'आपके आशिर्वाद से हमने राम मंदिर भी बनवाया, हमने तारीख भी बताई, जगह भी बताया और समय भी बताया इनको निमंत्रण भी दिया ये अपने आप को प्रभु श्री राम से बड़ा मानते हैं. सपा और कांग्रेस ने निमंत्रण को ठुकरा दिया क्योंकि इनको डर था इनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा. इन्होंने राम ही नहीं श्याम को भी नहीं छोड़ा. पुरात्तविदों का कहना है कि द्वारका में द्वारका नगरी है, मैं समुद्र के नीचे गया, पत्त्थरों को स्पर्श कर के आशीर्वाद लिया, कांग्रेस के शहजादे ने उसका भी मजाक उड़ाया. मैं तो हैरान हूं उत्तर प्रदेश में सपा के ठेकेदार जो खुद को यदूवंशी बताते हैं ऐसे श्री कृष्ण का अपमान करने वालों की आरती उतार रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है.'

4:27 PM (एक वर्ष पहले)

हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार : बरेली में बोले PM

Posted by :- Yogesh

बरेली में पीएम मोदी ने कहा, 'कहा जाता है कि जितनी मजबूत नींव, उतना ही मजबूत घर. इसी सोच के साथ आज भाजपा विकसित भारत के लिए गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति को सशक्त कर रही है. ये भाजपा ही है जिसने बहनों की बिजली, नल से जल, शौचालय, सस्ते गैस कनेक्शन जैसी अनेक रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा किया है. मैं जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक, हिंदुस्तान की अनेक जगहों पर चुनाव भ्रमण के लिए गया और जनसभाओं को संबोधन करने का मौका मिला. हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार.'

3:47 PM (एक वर्ष पहले)

जिसने भगवान के साथ छल किया, वह इंसान का क्या खाक हो पाएगा : स्मृति ईरानी

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अयोध्या में भगवान राम मंदिर के दर्शन करने की संभावना पर अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, 'ये वही राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा हैं जिनके परिवार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकरा दिया था. अब जब चुनाव लड़ने की बारी आई है तो रामलला की याद आई है. जो भगवान के साथ छल कर गए, वो इंसान का क्या खाक हो पाएगा.'

3:39 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर की कांग्रेस को वोट देने की अपील

Posted by :- Yogesh

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के इस चुनाव में, 'मित्र काल' से निकल कर 'हिंदुस्तानियों की सरकार' बनाने के चुनाव में... लोकतंत्र का अपना कर्तव्य निभाइए, कांग्रेस के साथ आइए, हाथ का बटन दबाइए... जय हिंद.'

Advertisement
3:37 PM (एक वर्ष पहले)

NCP (SP) ने जारी किया घोषणापत्र, नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का वादा

Posted by :- Yogesh

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें जातिगत जनगणना का समर्थन किया गया है. साथ ही किसानों के कल्याण के लिए एक अलग आयोग, प्रशिक्षुता का अधिकार, नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया गया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का समर्थन करती है और 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विचार का विरोध करती है.

3:02 PM (एक वर्ष पहले)

पिछले दरवाजे से खेल खेल रही कांग्रेस- पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी. इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए. देश का संविधान, देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी हैं, उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है. इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है.'

2:39 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस ने ठाना- धर्म के आधार पर देगी रिजर्वेशन: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में कहा,'अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी. इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए. देश का संविधान, देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी हैं, उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है. इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है.'

2:20 PM (एक वर्ष पहले)

आगरा में बोले पीएम मोदी- आपके तो एक हाथ में दो-दो लड्डू

Posted by :- akshay shrivastava

आगरा फतेहपुर सीकरी सहित पूरे आगरा को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा. अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन और काशी में कॉरीडोर के दर्शन के लिए लाखों लोग आ रहे हैं.  ये लोज आगरा जरूर आते हैं. इसलिए यहां का टूरिज्म तो बढ़ने ही वाला आपके तो एक हाथ में दो-दो लड्डू हैं.

2:06 PM (एक वर्ष पहले)

झांसी के वोटर्स के क्या हैं मुद्दे, जानें लोगों ने क्या दिया जवाब

Posted by :- akshay shrivastava

 

Advertisement
2:03 PM (एक वर्ष पहले)

ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट पर आज तक ने जाना वोटर्स का मूड

Posted by :- akshay shrivastava

 

1:11 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Elections 2024: मनीष कश्यप ने जॉइन की BJP

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. बीजेपी नेता और भोजपुरी गायप मनोज तिवारी ने मनीष को दिल्ली में स्थित बीजेपी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई.

12:36 PM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Elections: अखिलेश और सुब्रत पाठक ने किया नामांकन

Posted by :- akshay shrivastava

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव और कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने बुधवार को नामांकन कर दिया है. बता दें कि एक दिन पहले ही अखिलेश के कन्नौज से चुनाव लड़ने की बात सामने आई थी.

अमेरिका

अमेरिका

11:48 AM (एक वर्ष पहले)

अखिलेश यादव कन्नौज से जीतेंगे: शिवपाल सिंह यादव

Posted by :- Ritu Tomar

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि अखिलेश यादव कन्नौज से नामांकन भरने जा रहे हैं. वह इस सीट से जीतेंगे और जरूर जीतेंगे. उन्होंने अखिलेश के नामांकन से पहले उन्हें आगामी जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कि विजय भव: सर्वदा. 

 

11:19 AM (एक वर्ष पहले)

'आज फिर इतिहास दोहराया जाएगा'

Posted by :- Ritu Tomar

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव थोड़ी देर में कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा.

 

Advertisement
10:55 AM (एक वर्ष पहले)

सुनीता केजरीवाल लोकसभा चुनाव के लिए AAP का प्रचार करेंगी

Posted by :- Ritu Tomar

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनाव के प्रचार में शामिल हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि वह इस वीकेंड पार्टी के लिए रोड शो भी करेंगी. वह पहला रोड शो कोंडली विधानसभा क्षेत्र से कर सकती हैं. इसके अलावा वह तीन और लोकसभा सीटों पर रोड शो में शामिल होंगी. 

9:20 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Elections: बीजेपी में शामिल होंगे मनीष कश्यप, आज लेंगे सदस्यता

Posted by :- akshay shrivastava

मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप आज बीजेपी में शामिल होंगे. मनीष लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. मनीष कश्यप सुबह 11 बजे बीजेपी के दिल्ली कार्यालय पहुंचेंगे.

9:18 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election: अखिलेश और सुब्रत पाठक दोनों करेंगे नामांकन

Posted by :- akshay shrivastava

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे कन्नौज पहुंचेंगे और एक बजे कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक सुबह 11 बजे के करीब अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

8:10 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Chunav: पीछे नहीं हटेंगे पवन सिंह, कराकाट से हर कीमत पर लड़ेंगे चुनाव

Posted by :- akshay shrivastava

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव नहीं लड़ने की खबरों को पूरी तरीके से खारिज किया. पवन सिंह ने कहा कि उन्हें उनकी मां का आदेश मिल चुका है और इसीलिए वह काराकाट लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, कल पटना में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि वह पवन सिंह से बात करेंगे, ताकि वह काराकाट से चुनाव ना लड़ें. मनोज तिवारी के इस बयान को लेकर पवन सिंह ने कहा कि मनोज तिवारी उनके बड़े भाई हैं, मगर काफी दिनों से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, पवन सिंह ने कहा कि वह भी राष्ट्रवादी हैं. पवन सिंह ने कहा कि पीछे हटने का काम उन्होंने जीवन में कभी नहीं किया है और ना वह आगे करेंगे.

8:06 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Elections: पीएम मोदी आज करेंगे 4 रैलियां

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 11.30 बजे मध्य प्रदेश के मुरैना में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.15 बजे यूपी के आगरा में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे बरेली जिले के आंवला शहर में रैली करेंगे. वहीं, शाम 5.15 बजे शाहजहांपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement