pm narendra modi agra rally lok sabha elections 2024 akhilesh yadav rahul gandhi देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार बंद हो गया है. अब 26 अप्रैल को मतदान होना है. दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के शेष हिस्से में भी मतदान होगा.
शुक्रवार (26 अप्रैल) को केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आठ सीटों पर मतदान होगा. यूपी में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए अपना कैंपेन सॉन्ग 'जेल का जवाब वोट से' लांच किया. आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने आजतक से बातचीत के दौरान कैंपेन सॉन्ग का मकसद बताते हुए कहा कि 'यह कैंपेन सॉन्ग देश में चल रही तानाशाह सरकार की वजह से पैदा हुए हालातों को बयां करता है. सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी दलों के नेताओं को साजिशन जेल में डालने, बेरोजगारी, महंगाई समेत जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उठाता है. यह गीत आने वाले खतरों के बारे में बताता है कि अगर भाजपा किसी भी तरह सत्ता में आई तो देश का संविधान बदल जाएगा और यह आखिरी चुनाव होगा.'
कांग्रेस की प्रेस कान्फ्रेंस में जयराम रमेश ने कहा, 'इन दिनों आप सिर्फ 2-3 बिंदुओं के बारे में ही सुन रहे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री अपने प्रचार में दोहरा रहे हैं. वह '400-पार' भूल गए हैं, वह आर्थिक सुधारों के बारे में बात नहीं करते हैं. वह सिर्फ कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस न्याय पत्र को बदनाम करना चाहते हैं.'
बरेली में पीएम ने कहा, 'सपा कांग्रेस का इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. आज कल सपा के साथ दोस्ती की कसमें खा रही कांग्रेस खतरनाक इरादों से पूरे देश में हंगामा मचा है, आपका हक छिनने वाला है, कांग्रेस का इरादा है ओबीसी आरक्षण छीन कर इनके खास पसंद के वोट बैंक को देना है. कांग्रेस पार्टी के इन इरादों पर समाजवादी पार्टी के शहजादे ने चुप्पी साध रखी है, इन सारी बातों को सपा का पूरा-पूरा समर्थन है.'
पीएम मोदी ने बरेली की रैली में कहा, 'आपके आशिर्वाद से हमने राम मंदिर भी बनवाया, हमने तारीख भी बताई, जगह भी बताया और समय भी बताया इनको निमंत्रण भी दिया ये अपने आप को प्रभु श्री राम से बड़ा मानते हैं. सपा और कांग्रेस ने निमंत्रण को ठुकरा दिया क्योंकि इनको डर था इनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा. इन्होंने राम ही नहीं श्याम को भी नहीं छोड़ा. पुरात्तविदों का कहना है कि द्वारका में द्वारका नगरी है, मैं समुद्र के नीचे गया, पत्त्थरों को स्पर्श कर के आशीर्वाद लिया, कांग्रेस के शहजादे ने उसका भी मजाक उड़ाया. मैं तो हैरान हूं उत्तर प्रदेश में सपा के ठेकेदार जो खुद को यदूवंशी बताते हैं ऐसे श्री कृष्ण का अपमान करने वालों की आरती उतार रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है.'
बरेली में पीएम मोदी ने कहा, 'कहा जाता है कि जितनी मजबूत नींव, उतना ही मजबूत घर. इसी सोच के साथ आज भाजपा विकसित भारत के लिए गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति को सशक्त कर रही है. ये भाजपा ही है जिसने बहनों की बिजली, नल से जल, शौचालय, सस्ते गैस कनेक्शन जैसी अनेक रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा किया है. मैं जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक, हिंदुस्तान की अनेक जगहों पर चुनाव भ्रमण के लिए गया और जनसभाओं को संबोधन करने का मौका मिला. हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार.'
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अयोध्या में भगवान राम मंदिर के दर्शन करने की संभावना पर अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, 'ये वही राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा हैं जिनके परिवार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकरा दिया था. अब जब चुनाव लड़ने की बारी आई है तो रामलला की याद आई है. जो भगवान के साथ छल कर गए, वो इंसान का क्या खाक हो पाएगा.'
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 'संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के इस चुनाव में, 'मित्र काल' से निकल कर 'हिंदुस्तानियों की सरकार' बनाने के चुनाव में... लोकतंत्र का अपना कर्तव्य निभाइए, कांग्रेस के साथ आइए, हाथ का बटन दबाइए... जय हिंद.'
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें जातिगत जनगणना का समर्थन किया गया है. साथ ही किसानों के कल्याण के लिए एक अलग आयोग, प्रशिक्षुता का अधिकार, नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया गया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का समर्थन करती है और 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विचार का विरोध करती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी. इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए. देश का संविधान, देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी हैं, उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है. इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा में कहा,'अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी. इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए. देश का संविधान, देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी हैं, उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है. इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है.'
आगरा फतेहपुर सीकरी सहित पूरे आगरा को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा. अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन और काशी में कॉरीडोर के दर्शन के लिए लाखों लोग आ रहे हैं. ये लोज आगरा जरूर आते हैं. इसलिए यहां का टूरिज्म तो बढ़ने ही वाला आपके तो एक हाथ में दो-दो लड्डू हैं.
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. बीजेपी नेता और भोजपुरी गायप मनोज तिवारी ने मनीष को दिल्ली में स्थित बीजेपी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई.
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव और कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने बुधवार को नामांकन कर दिया है. बता दें कि एक दिन पहले ही अखिलेश के कन्नौज से चुनाव लड़ने की बात सामने आई थी.


समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि अखिलेश यादव कन्नौज से नामांकन भरने जा रहे हैं. वह इस सीट से जीतेंगे और जरूर जीतेंगे. उन्होंने अखिलेश के नामांकन से पहले उन्हें आगामी जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कि विजय भव: सर्वदा.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव थोड़ी देर में कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनाव के प्रचार में शामिल हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि वह इस वीकेंड पार्टी के लिए रोड शो भी करेंगी. वह पहला रोड शो कोंडली विधानसभा क्षेत्र से कर सकती हैं. इसके अलावा वह तीन और लोकसभा सीटों पर रोड शो में शामिल होंगी.
मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप आज बीजेपी में शामिल होंगे. मनीष लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. मनीष कश्यप सुबह 11 बजे बीजेपी के दिल्ली कार्यालय पहुंचेंगे.
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे कन्नौज पहुंचेंगे और एक बजे कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक सुबह 11 बजे के करीब अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव नहीं लड़ने की खबरों को पूरी तरीके से खारिज किया. पवन सिंह ने कहा कि उन्हें उनकी मां का आदेश मिल चुका है और इसीलिए वह काराकाट लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, कल पटना में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि वह पवन सिंह से बात करेंगे, ताकि वह काराकाट से चुनाव ना लड़ें. मनोज तिवारी के इस बयान को लेकर पवन सिंह ने कहा कि मनोज तिवारी उनके बड़े भाई हैं, मगर काफी दिनों से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, पवन सिंह ने कहा कि वह भी राष्ट्रवादी हैं. पवन सिंह ने कहा कि पीछे हटने का काम उन्होंने जीवन में कभी नहीं किया है और ना वह आगे करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 11.30 बजे मध्य प्रदेश के मुरैना में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.15 बजे यूपी के आगरा में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे बरेली जिले के आंवला शहर में रैली करेंगे. वहीं, शाम 5.15 बजे शाहजहांपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.