Mallikarjun Kharge लोकसभा चुनाव के तहत 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. अब लोगों को सातवें चरण के लिए होने वाली वोटिंग का इंतजार है. इस चरण में 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं.
आज प्रचार के आखिरी दिन मैं देश की महान जनता को प्रणाम करते हुए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि INDIA की सरकार बनने जा रही है. मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे.
75 दिन चले लोक सभा चुनाव अभियान के आज समापन के बाद बीजेपी अपने प्रदर्शन के आकलन में जुट गई है. बीजेपी अलाकमान को देश भर से मिले फीडबैक के आधार पर उम्मीद है कि एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी को कुछ राज्यों में 2019 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इन राज्यों में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में लोक सभा की 244 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों को इनमें से 94 सीटों पर जीत मिली थी. तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में बीजेपी पिछली बार खाता नहीं खोल सकी थी जबकि इस बार पीएम मोदी ने वहां धुआँधार प्रचार किया है.
बीजेपी ने इन राज्यों में क्षेत्रीय दलों से गठबंधन भी किया है. जबकि बीजेपी का आकलन है कि कुछ राज्यों में सहयोगी दलों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन राज्यों में महाराष्ट्र और बिहार का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. जबकि राजस्थान और कर्नाटक में 2019 की तुलना में बीजेपी की कुछ सीटें कम हो सकती हैं. कर्नाटक में बीजेपी ने पिछले बार 28 में से 25 सीटें जीतीं थीं और एक निर्दलीय सांसद का उसे साथ मिला था. जबकि महाराष्ट्र की 48 में से बीजेपी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिनमें से उसने 23 सीटें जीती थीं. बिहार में पिछली बार बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं. जहां बीजेपी को खुद अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है वहीं उसके नेताओं को लगता है कि सहयोगी दलों को कुछ सीटों पर नुकसान हो सकता है. कैसा रहा बीजेपी का चुनाव अभियान जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ बीजेपी का आत्मविश्वास चरम पर पहुंच गया. बीजेपी ने उद्घाटन कार्यक्रम में विपक्ष के बहिष्कार को मुद्दा बनाया. बाद में कई दूसरे दलों से नेता इसी को मुद्दा बना कर अपना पार्टियां छोड़ बीजेपी में आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को तमिलनाडु पहुंचे. यहां वह 45 घंटे का लंबा ध्यान सत्र करने वाले हैं. पीएम मोदी पहले यहीं के पास स्थित भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने पहुंचे और यहीं से वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे और लगभग दो दिनों तक ध्यान करेंगे. 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दौरा भी कर सकते हैं. स्मारक और मूर्ति दोनों छोटे-छोटे टापुओं पर बनाए गए हैं, जो समुद्र में अलग-अलग और टीले जैसी चट्टानी संरचनाएं हैं.
समुद्र के बीच स्थित स्मारक पर पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. भाजपा नेताओं ने कहा था कि पीएम मोदी आज लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे. पीएम ने 2019 के चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का प्रवास किया था.
अंतिम दौर के मतदान के पहले बिहार में राजभवन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया. आरजेडी आईटी सेल से जुड़े नितेश कार्तिकेन नाम के शख्स ने राजभवन में EVM हैकर्स को ठहराने का आरोप लगाया. नितेश कार्तिकेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप लगने के बाद राजभवन एक्शन में आ गया है. राजभवन ने इस मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई से कार्रवाई करने को कहा है. राज्यपाल के प्रधान सचिव EOU के एडीजी को लेटर लिखा है.
इंडिया गठबंधन ने आखिरी वोटिंग के दिन यानी एक जून को सभी घटक दलों की बैठक बुलाई है. आखिरी पोलिंग के दिन ये बड़ी बैठक खड़गे के आवास पर होगी. चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार इनफॉर्मल बैठक है जिसमे कई बड़े चेहरे नजर आएंगे. बैठक चार तारीख को होने वाली काउंटिंग पर है. इसमें मतगणना की तैयारी का ब्योरा रखा जाएगा. ईवीएम को लेकर सजगता और काउंटिंग सेंटर पर मुस्तैदी को लेकर बात की जाएगी.
एसपी - अखिलेश यादव
RJD - तेजस्वी यादव
शरद चंद्र पवार राष्ट्रवादी - शरद पवार
AAP : अरविंद केजरीवाली
शिवसेना UBT- उद्धव ठाकरे देश से बाहर है तो कोई और नेता होगा उनकी जगह
जेएमएम - चंपई सोरेन या कल्पना सोरेन
पीडीपी - महबूबा मुफ़्ती
एनएसी- फारूक अब्दुल्ला
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'पीएम मोदी ने सारी दुनिया को ये बताया की उनको गांधी के बारे में पिक्चर देखने के बाद पता चला. हंसी आती है, गांधी जी को सारी दुनिया जानती है. UN से लेकर हर जगह वो हैं. गांधीजी दुनिया में लोगों की प्रेरणा हैं. अगर महात्मा गांधी के बारे में मोदीजी को पता नहीं तो संविधान के बारे में भी पता नहीं होगा!'
पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी ने कहा,'पंजाब हमारे भारत की पहचान है, ये हमारे गुरुओं की पवित्र भूमि है. आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं. आज देश में आत्मविश्वास नया है. दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह है 'विकसित भारत' का सपना. आज हर भारतीय 'विकसित भारत' के सपने के साथ एकरूप हो गया है. आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं, तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है. जब देश में दमदार सरकार होती है, तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं.'
पीएम मोदी ने आगे कहा,'बीते 10 सालों में हमने गरीब से गरीब को मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की सुविधा दी हैं. आज किसी भी गरीब, दलित, वंचित मां की संतान को भूखे पेट नहीं सोना पड़ता. आज किसी गरीब महिला को अपनी बीमारी छिपाने की मजबूरी नहीं है. गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसमें गुरु रविदासजी की प्रेरणा है. गुरु रविदास जी कहते थे- ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न. छोट-बड़ो सब सम बसे, रैदास रहै प्रसन्न.'
1. कांग्रेस नेता 11 बजे ओडिशा के बालासोर जिले के सना मैतापुर सिमुलिया में रैली करेंगे.
2. राहुल शाम 4 बजे पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के नवांशहर में जनसभा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में विशाल जनसभा के दौरान सबके सामने एक बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. अब इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
