scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Updates: 'हमने क्रांतिकारी गारंटियां सामने रखीं...', राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 मई 2024, 10:02 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के लिए अब महज दो दिन का समय बचा है. 1 जून को मतदान होने के बाद 4 जून को नतीजे भी सबके सामने आ जाएंगे. ऐसे में अंतिम फेज से पहले नेताओं ने रैली और जनसभा के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

Mallikarjun Kharge Mallikarjun Kharge

लोकसभा चुनाव के तहत 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. अब लोगों को सातवें चरण के लिए होने वाली वोटिंग का इंतजार है. इस चरण में 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के 57 संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीटें और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं.

9:57 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश, कार्यकर्ताओं को कहा 'बब्बर शेर'

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

आज प्रचार के आखिरी दिन मैं देश की महान जनता को प्रणाम करते हुए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि INDIA की सरकार बनने जा रही है. मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे. 

 

8:09 PM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा चुनाव के बाद प्रदर्शन के आकलन में जुटी बीजेपी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

75 दिन चले लोक सभा चुनाव अभियान के आज समापन के बाद बीजेपी अपने प्रदर्शन के आकलन में जुट गई है. बीजेपी अलाकमान को देश भर से मिले फीडबैक के आधार पर उम्मीद है कि एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी को कुछ राज्यों में 2019 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इन राज्यों में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में लोक सभा की 244 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों को इनमें से 94 सीटों पर जीत मिली थी. तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में बीजेपी पिछली बार खाता नहीं खोल सकी थी जबकि इस बार पीएम मोदी ने वहां धुआँधार प्रचार किया है.

बीजेपी ने इन राज्यों में क्षेत्रीय दलों से गठबंधन भी किया है. जबकि बीजेपी का आकलन है कि कुछ राज्यों में सहयोगी दलों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन राज्यों में महाराष्ट्र और बिहार का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. जबकि राजस्थान और कर्नाटक में 2019 की तुलना में बीजेपी की कुछ सीटें कम हो सकती हैं. कर्नाटक में बीजेपी ने पिछले बार 28 में से 25 सीटें जीतीं थीं और एक निर्दलीय सांसद का उसे साथ मिला था. जबकि महाराष्ट्र की 48 में से बीजेपी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिनमें से उसने 23 सीटें जीती थीं. बिहार में पिछली बार बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं. जहां बीजेपी को खुद अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है वहीं उसके नेताओं को लगता है कि सहयोगी दलों को कुछ सीटों पर नुकसान हो सकता है. कैसा रहा बीजेपी का चुनाव अभियान जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ बीजेपी का आत्मविश्वास चरम पर पहुंच गया. बीजेपी ने उद्घाटन कार्यक्रम में विपक्ष के बहिष्कार को मुद्दा बनाया. बाद में कई दूसरे दलों से नेता इसी को मुद्दा बना कर अपना पार्टियां छोड़ बीजेपी में आए. 
 

7:33 PM (एक वर्ष पहले)

तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में करेंगे ध्यान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को तमिलनाडु पहुंचे. यहां वह 45 घंटे का लंबा ध्यान सत्र करने वाले हैं. पीएम मोदी पहले यहीं के पास स्थित भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने पहुंचे और यहीं से वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे और लगभग दो दिनों तक ध्यान करेंगे. 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दौरा भी कर सकते हैं. स्मारक और मूर्ति दोनों छोटे-छोटे टापुओं पर बनाए गए हैं, जो समुद्र में अलग-अलग और टीले जैसी चट्टानी संरचनाएं हैं.

समुद्र के बीच स्थित स्मारक पर पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. भाजपा नेताओं ने कहा था कि पीएम मोदी आज लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद स्वामी विवेकानन्द को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे. पीएम ने 2019 के चुनाव अभियान के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का प्रवास किया था.

5:43 PM (एक वर्ष पहले)

बिहार राजभवन में EVM हैकर्स को ठहराने का आरोप

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अंतिम दौर के मतदान के पहले बिहार में राजभवन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया. आरजेडी आईटी सेल से जुड़े नितेश कार्तिकेन नाम के शख्स ने राजभवन में EVM हैकर्स को ठहराने का आरोप लगाया. नितेश कार्तिकेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप लगने के बाद राजभवन एक्शन में आ गया है. राजभवन ने इस मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई से कार्रवाई करने को कहा है. राज्यपाल के प्रधान सचिव EOU के एडीजी को लेटर लिखा है.

Advertisement
3:52 PM (एक वर्ष पहले)

आखिरी वोटिंग के दिन इंडिया गठबंधन की बैठक, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

इंडिया गठबंधन ने आखिरी वोटिंग के दिन यानी एक जून को सभी घटक दलों की बैठक बुलाई है. आखिरी पोलिंग के दिन ये बड़ी बैठक खड़गे के आवास पर होगी. चुनाव खत्म होने के बाद पहली बार इनफॉर्मल बैठक है जिसमे कई बड़े चेहरे नजर आएंगे. बैठक चार तारीख को होने वाली काउंटिंग पर है. इसमें मतगणना की तैयारी का ब्योरा रखा जाएगा. ईवीएम को लेकर सजगता और काउंटिंग सेंटर पर मुस्तैदी को लेकर बात की जाएगी. 

एसपी - अखिलेश यादव
RJD - तेजस्वी यादव
शरद चंद्र पवार राष्ट्रवादी - शरद पवार
AAP : अरविंद केजरीवाली
शिवसेना UBT- उद्धव ठाकरे देश से बाहर है तो कोई और नेता होगा उनकी जगह
जेएमएम - चंपई सोरेन या कल्पना सोरेन
पीडीपी - महबूबा मुफ़्ती
एनएसी- फारूक अब्दुल्ला
 

1:53 PM (एक वर्ष पहले)

गांधीजी को सारी दुनिया जानती है: खड़गे

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'पीएम मोदी ने सारी दुनिया को ये बताया की उनको गांधी के बारे में पिक्चर देखने के बाद पता चला. हंसी आती है, गांधी जी को सारी दुनिया जानती है. UN से लेकर हर जगह वो हैं. गांधीजी दुनिया में लोगों की प्रेरणा हैं. अगर महात्मा गांधी के बारे में मोदीजी को पता नहीं तो संविधान के बारे में भी पता नहीं होगा!'

12:22 PM (एक वर्ष पहले)

होशियारपुर में बोले पीएम मोदी- हमारा दम देखती हैं विदेशी सरकारें

Posted by :- akshay shrivastava

पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी ने कहा,'पंजाब हमारे भारत की पहचान है, ये हमारे गुरुओं की पवित्र भूमि है. आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं. आज देश में आत्मविश्वास नया है. दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार ​हैट्रिक लगाने जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वज​ह है 'विकसित भारत' का सपना. आज हर भारतीय 'विकसित भारत' के सपने के साथ ए​करूप हो गया है. आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं, तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है. जब देश में दमदार सरकार होती है, तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं.'

पीएम मोदी ने आगे कहा,'बीते 10 सालों में हमने गरीब से गरीब को मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज की सुविधा दी हैं. आज किसी भी गरीब, दलित, वंचित मां की संतान को भूखे पेट नहीं सोना पड़ता. आज किसी गरीब महिला को अपनी बीमारी छिपाने की मजबूरी नहीं है. गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसमें गुरु रविदासजी की प्रेरणा है. गुरु रविदास जी कहते थे- ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न. छोट-बड़ो सब सम बसे, रैदास रहै प्रसन्न.'

7:46 AM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी का चुनावी शेड्यूल

Posted by :- akshay shrivastava

1. कांग्रेस नेता 11 बजे ओडिशा के बालासोर जिले के सना मैतापुर सिमुलिया में रैली करेंगे.

2. राहुल शाम 4 बजे पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के नवांशहर में जनसभा करेंगे.

7:45 AM (एक वर्ष पहले)

PM मोदी ने बुजुर्ग महिला का लिया आशीर्वाद

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में विशाल जनसभा के दौरान सबके सामने एक बुजुर्ग महिला के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. अब इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

अमेरिका

Advertisement
Advertisement