भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ अपनी पहली सूची जारी की. इसमें 34 मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है. BJP ने लिस्ट में असम की 11 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें से छह उम्मीदवार मौजूदा सांसद हैं, जबकि अन्य पांच नए चेहरे हैं.
यह भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले जनता को दिया स्पेशल KYC, पार्टियों व उम्मीदवारों को दी विशेष चेकबुक!
इन्हें मिला मौका
भारतीय जनता पार्टी ने असम के दरांग उदलगिरि से दिलीप सैकिया, दीफू से अमर सिंग टिस्सो को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि, रंजीत दत्ता तेजपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिस पर 2019 में पल्लब लोचन दास ने जीत दर्ज की थी. नागांव से सुरेश बोरा और काजीरंगा से कामाख्या प्रसाद को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. BJP ने परिमल शुक्लाबैद्य को सिलचर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जहां 2019 के आम चुनाव में राजदीप रॉय ने जीत हासिल की थी. बिजुली कलिता मेधी गुवाहाटी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी जो अभी रानी ओझा के पास है.
भाजपा ने मौजूदा सांसद रामेश्वर तेली को हटाकर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. वही, करीमगंज से कृपानाथ मल्लाह, लखीमपुर से प्रदान बरुआ, जोरहाट से तपन गोगोई पर भरोसा जताया है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 14 में से 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. जबकि दो सीटें अपने सहयोगी एजीपी (बारपेटा और धुबरी) और एक सीट यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) यानी कोकराझार के लिए छोड़ दी है.
निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है. आम चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं. आने वाले दिनों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी कई उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.