Begusarai Loksabha Election Result: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज नतीजों का दिन है और वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. ऐसे में सभी की नजरें बिहार के चर्चित हॉट सीटों में से एक बेगूसराय पर है जहां से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं.
बीते चुनाव में उन्होंने बेगूसराय में कन्हैया कुमार के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी. उनके खिलाफ इस बार सीपीआई से अवधेश कुमार राय और बीएसपी से चंदन कुमार दास प्रतिद्विंदी हैं.
बेगूसराय चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय और देशवासियों को धन्यवाद किया. इसके साथ ही बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणाम आशा के विपरीत होने पर उसकी समीक्षा करने की बात कहीं है.
- बेगूसराय से जीते गिरिराज सिंह, अवधेश राय 80000 वोटों से हराया
- बेगूसराय में बड़ी जीत की तरफ बढ़े गिरिराज सिंह, अवधेश राय 80000 वोटों से पिछड़े
- बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने बनाई निर्णायक बढ़त, 75000 वोटों से निकले आगे
- बेगूसराय से गिरिराज सिंह 10 हजार वोटों से निकले आगे, अवधेश राय पिछड़े
- बेगूसराय से गिरिराज सिंह निकले आगे, पहले राउंड की वोटिंग में अवधेश राय पिछड़े
- बेगूसराय में वोटों कि गिनती शुरू, गिरिराज सिंह और अवधेश राय में मुकाबला
- थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
10 उम्मीदवार बेगूसराय में आजमा रहे अपनी किस्मत
बता दें कि बेगूसराय में 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग हुई थी और यहां 58.40 फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि साल 2019 में 62.63 फीसद वोट पड़े थे. यहां से कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.