17वीं लोकसभा चुनाव के तहत असम की सिलचर लोकसभा सीट पर भाजपा के राजदीप रॉय ने कांग्रेस की सुष्मिता देव को 81596 वोटों से हरा दिया. राजदीप रॉय को 499414 और सुष्मिता देव को 417818 वोट मिले. इस सीट पर वोटिंग दूसरे चरण में 18 अप्रैल को हुई थी जिसमें क्षेत्र के कुल 11,91,289 वोटरों में से 9,45,834 यानी 79.40 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
सामान्य वर्ग वाली असम की सिलचर लोकसभा सीट पर यूं कांग्रेस से दोबारा सुष्मिता देव ही चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर लड़ाई हमेशा कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रही है. इस बार इस सीट से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
2014 का चुनाव
पिछले चुनाव में इस सीट पर 75.44 फीसदी वोटिंग हुई थी. 16वें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुष्मिता देव ने बीजेपी प्रत्याशी को 35 हजार 241 वोटों के अंतर से हराया था. सुष्मित देव को कुल 3 लाख 36 हजार 451 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कबिंद्र पुरकायस्था को 3 लाख 1 हजार 210 वोट मिले. तीसरे नंबर पर 85 हजार 530 वोटों के साथ एआईयूडीएफ प्रत्याशी कुतुब अहमद मजूमदार रहे.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
सामाजिक ताना-बाना
2011 में हुई जनगणना में इस सीट पर जनसंख्या 16 लाख 77 हजार 821 थी. यहां 81.2 फीसदी ग्रामीण और 18.8 फीसदी शहरी आबादी है. इस सीट पर 14.54 फीसदी एससी और 1.3 फीसदी एसटी हैं.
इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 60 हजार 175 थी, जिसमें 5 लाख 54 हजार 540 पुरुष और 5 लाख 5 हजार 558 महिलाएं हैं. पिछले चुनाव में 4310 मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों को खारिज कर दिया था. 2018 की वोटरलिस्ट के मुताबिक इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 11 लाख 64 हजार 573 है. 2009 में इस सीट पर कुल 70.37 और 2014 में 75.46 फीसदी वोट डाले गए थे.
सीट का इतिहास
1977 में इस सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव हुए. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी राशिदा चौधरी ने जीत दर्ज की थी. 1980 से अब तक यहां की राजनीति सिर्फ दो नेताओं के ही इर्द-गिर्द रही है. ये दो नेता कांग्रेस के संतोष मोहन देव और बीजेपी के कबिंद्र पुरकायस्था हैं. 2014 में संतोष मोहन देव ने अपनी सियासी विरासत बेटी सुष्मिता देव को सौंप दी. पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और वे उम्मीदों पर खरी उतरती हुई संसद पहुंचीं.
कांग्रेस इस सीट पर अब तक सर्वाधिक 8 बार जीत दर्ज कर चुकी है. असम की सिलचर संसदीय सीट काछार जिले में आती है. क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से ये असम का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर