कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है. इस बीच मंगलवार सुबह होते ही तमाम नेता जीत के दावे के साथ मंदिरों में माथा टेकने पहुंच रहे हैं. बेल्लारी में बीजेपी नेता बी श्रीरामुलू भी मतगणना से पहले पूजा-पाठ करते दिखे. बी श्रीरामुलू बदामी से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं. श्रीरामुलू ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी 130 सीटों से जीत दर्ज करेगी.