झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सक्रिय हो गई है और उसकी कोशिश फिर से सत्ता में वापसी की है. इसी सिलसिले में इस वक्त झारखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक राज्य प्रभारी ओम माथुर के घर पर चल रही है. राज्य में 5 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
राज्य प्रभारी ओम माथुर के घर पर चल रही बैठक में सहचुनाव प्रभारी सौदान सिंह, नंदकिशोर यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन मंत्री धर्मेंद्रपाल सिंह और रामविचार नेताम मौजूद हैं.
उम्मीदवारों के नाम पर चर्चाDelhi: Jharkhand BJP Core Committee meeting is underway at the residence of party's Jharkhand in-charge, Om Prakash Mathur. Jharkhand CM Raghubar Das is also present at the present meeting; Jharkhand will go to polls from November 30 to December 20.
— ANI (@ANI) November 7, 2019
झारखंड विधानसभा चुनावों से पहले उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जा रही है. इसके बाद शनिवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी उम्मीदवारों के नाम चर्चा की जाएगी.
दो दिन बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गड़करी, राजनाथ सिंह, थावरचंद गहलोत, बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन मौजूद रहेंगे.
इसमें झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच मतदान होगा.
5 चरणों में राज्य में हो रहे चुनाव में नक्सल से प्रभावित झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण का चुनावी संग्राम नक्सल प्रभावित इलाकों में होगा. राज्य के पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई, जो 13 नवंबर तक जारी रहेगी.