scorecardresearch
 
Advertisement

Himachal Election 2022 Live: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 75% वोटिंग, अब 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 नवंबर 2022, 12:03 AM IST

Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले गए. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली. प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हुए. 412 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ में वोटिंग जारी दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ में वोटिंग जारी

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले गए. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली. प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग हुई. चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने जनता से वोट डालने की अपील की थी.

12:03 AM (3 वर्ष पहले)

किस सीट पर कितनी वोटिंग?

Posted by :- Udit Narayan

मनाली में 79%, कुल्लू में 74.5%, बंजार में 77%, एएनआई में 73.89%, नाचन में 79%, करसोग में 76.53%, धरमपुर में 70.51%, सुंदरनगर में 77.37%, द्रंग में 76.5%, सेराज में 82%, जोगिन्द्रनगर में 69%, मंडी में 74%, बाल में 77%, सरकाघाट में 68%, भोरंज में 68%, सुजानपुर में 73%, हमीरपुर में 71%, बदसर में 71%, नादौन में 73%, चिंतपूर्णी में 73.1%, गगरेट में 78%, हरोली में 78%, यूएनए में 77%, कुटलेहर में 76%, झंडुता में 73.6%, घुमारवीं में 73%, बिलासपुर में 75%, नैनादेवी में 80%, नालागढ़ में 78%, दून में 85%, सोलन में 66%, कसौली में 78%, अर्की में 74.9%, पचड़ में 78%, नाहन में 79.25%, रेणुका में 78%, पोंटा में 75%, शिलाई में 84.1%, चौपाल में 74%, थियोग में 74.9%, कसुम्पति में 67%, शिमला में (यू) 62.5%, शिमला ग्रामीण में 72.5%, जुब्बल कोटखाई में 78%, रामपुर में 72%, रोहड़ू में 72%, किन्नौर में 70.5%, लाहौल स्पीति में 73.9% वोटिंग हुई.

11:41 PM (3 वर्ष पहले)

इन इलाकों में ये रहा वोटिंग प्रतिशत

Posted by :- Udit Narayan

जिला चंबा के चुराह में 78.29%, भरमौर में 70%, डलहौजी में 74.67%, भाटियात में 72.25%, चंबा में 69.5 मतदान हुआ. इसके अलावा, फतेहपुर 70%, जवाली में 72.5%, नूरपुर में 74.5%, डेहरा में 70%, जसवानपुर में 73%, ज्वालामुखी में 73%, जयसिंगपुर में 65%, सुलह में 70.02%, नगरोटा में 76%, कांगड़ा में 74.9%, शाहपुर में 73%, धसाला में 68.5%, बैजनाथ में 63.21%, इंदौरा में 72%, पालमपुर में 72% वोटिंग हुई.

11:33 PM (3 वर्ष पहले)

प्रदेश में 75 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Udit Narayan

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो गई है. कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. पोलिंग अधिकारी बूथ से वापस लौटने लगे हैं. ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करवाया जा रहा है. उसके बाद अब 8 दिसंबर को नतीजे वाले दिन स्ट्रॉन्ग रूम को खोला जाएगा और काउंटिंग होगी.

8:31 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में 66.37 प्रतिशत वोटिंग

Posted by :- Udit Narayan

हिमाचल प्रदेश में कुल 66.37 प्रतिशत वोटिंग होना सामने आया है. किन्नौर में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में कई जगहों पर अभी मतदान होने की खबर है. शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले लोग वोटिंग कर रहे हैं. ऐसे में अभी आंकड़ा और बढ़ेगा.

Advertisement
5:49 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे तक 66% वोटिंग

Posted by :- Udit Narayan

हिमाचल प्रदेश में शाम 5 बजे तक 66% वोटिंग होना सामने आया है. यहां सभी 68 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ था और शाम 5 बजे खत्म हो गया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 फीसदी मतदान हुआ था.

5:13 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म

Posted by :- Udit Narayan

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग खत्म हो गई है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे वोटिंग का समय निर्धारित किया गया था. अब पोलिंग पार्टियां ईवीएम को सील करने की प्रक्रिया में लग गई हैं. जिन पोलिंग बूथ पर 5 बजे से पहले आए लोग लाइनें में खड़े हैं, उनके वोट डलवाए जाएंगे. अब सभी 68 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. 

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 55% वोटिंग

Posted by :- Udit Narayan

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हो चुका है. हमीरपुर में 54%, किन्नौर में 55%, मंडी में 60%, ऊना में 58%, कुल्लू में 57%, सोलन में 56%, बिलासपुर में 54% वोटिंग हुई. शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी.

4:11 PM (3 वर्ष पहले)

सिरमौर में 60% और लाहौल स्पीति में 100% वोटिंग

Posted by :- Udit Narayan

जिला सिरमौर की सभी 5 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 60.38% मतदान रहा. यहां नाहन में 59.10%, पच्छाद में 63.57%, रेणुकाजी में 64.46%, सिलाई में 64.54%, पांवटा साहिब में 54.20% वोटिंग हुई. वहीं, लाहौल स्पीति में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में सभी 52 मतदाताओं ने मतदान किया है. 

4:07 PM (3 वर्ष पहले)

दोपहर 3 बजे तक मंडी में 58.90 और हमीरपुर में 57% वोटिंग

Posted by :- Udit Narayan

मंडी जिले में दोपहर 3 बजे तक 58.90% वोटिंग हुई है. जबकि हमीरपुर जिला में 57.09% मतदान हुआ. यहां चौपाल में 54.22%, ठियोग में 64.84%, कुसुम्पति में 49.1%, शिमला शहर में 52.79%, शिमला रूरल में 54.53%, जुब्बल कोटखाई में 64.71%, रामपुर में 60.44% और रोहड़ू में 56.11% वोटिंग हुई.
 

Advertisement
4:03 PM (3 वर्ष पहले)

ऊना में दोपहर 3 बजे तक 58 प्रतिशत मतदान

Posted by :- Udit Narayan

ऊना जिले में सभी 5 सीटों के लिए दोपहर 3 बजे तक करीब 58 % मतदान हो गया. यहां गगरेट विधानसभा में 61.86/%, हरोली में 59%, ऊना सदर में 58.39%, कुटलैहड़ में 53.62%, चिंतपूर्णी में 57.75% वोटिंग हुई. 

3:32 PM (3 वर्ष पहले)

कांगड़ा में 3 बजे तक 50 प्रतिशत वोटिंग

Posted by :- Udit Narayan

कांगड़ा जिले में दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. जिले के कई बूथों पर वोटर्स की भीड़ है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

3:25 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस का आरोप- पोलिंग टीम धीमी गति से कर रही काम

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा है कि कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं. चुनाव कर्मचारी बेहद धीमी गति से काम कर रहे हैं, जिसके चलते वोटरों को समस्या आ रही है.

2:57 PM (3 वर्ष पहले)

ऊना में एक बजे तक 39.93 फीसदी वोटिंग ​ ​ ​

Posted by :- Rishi Kant

ऊना जिले की 5 विधानसभा सीटों पर एक बजे तक 39.93 फीसदी वोटिंग हुई है. इसके साथ ही सोलन जिले की 5 सीटों पर एक बजे तक 41.36 फीसदी मतदान हुआ है.

हिमाचल चुनाव
1:43 PM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में दोपहर एक बजे तक 37.19% मतदान

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 37.19% मतदान हो चुका है. सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग हुई थी.

बिलासपुर- 34.05%
चंबा- 28.35%
हमीरपुर- 35.86%
कांगड़ा- 35.50%
किन्नौर- 35%
कुल्लू- 43.33%
लाहौल स्पीति- 21.95%
मंडी- 41.17%
शिमला- 37.30%
सिरमौर- 41.89%
सोलन- 37.90%
ऊना- 39.93% 

 

(इनपुट- कमलजीत)

Advertisement
1:40 PM (3 वर्ष पहले)

मंडी में 41.17 % और बिलासपुर में 34.57 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल के मंडी जिले में दोपहर एक बजे तक 41.17 % मतदान हो चुका है. इसके साथ ही बिलासपुर में 34.57 फीसदी वोटिंग हुई है.
झंडूता- 36.25%
घुमारवीं- 35.49%
बिलासपुर- 35.99%
श्री नैना देवी जी- 30.55%
 

1:05 PM (3 वर्ष पहले)

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर पहुंच रहे वोटर्स

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल में वोटर्स के उत्साह का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि एक ओर लोग बर्फ पर चलकर वोट डालने जा रहे हैं तो दूसरी ओर विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र tashigang पर भी लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. किन्नौर जिले में स्थित tashigang दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है.

दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र
दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र
1:00 PM (3 वर्ष पहले)

चंबा में बर्फ के रास्ते वोट डालने जा रहे हैं लोग

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. चंबा जिले की पांगी तहसील के चसाक भटोरी मतदान केंद्र की ओर मतदाता जा रहे हैं. इन वोटर्स को बर्फ से होते हुए जाना पड़ रहा है. इसके बावजूद बर्फ से चलने वालों की लाइन दिखाई दे रही है.

 

 

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

महिलाओं द्वारा 157 मतदान केंद्रों का प्रबंधन 

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल में 157 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिन्हें केवल महिला कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है. सीईसी ने कहा कि हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि बच्चों के साथ आने वालों को कोई परेशानी न हो.
 

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

105 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश की चुराह विधानसभा सीट पर 105 साल की बुजुर्ग वोटर नारो देवी ने अपना वोट कास्ट किया है. नारो देवी ने पोलिंग स्टेशन 122 पर अपना वोट डाला है.

 

 

Advertisement
11:40 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 
इन सीटों पर वोटिंग
शाहपुर- 11%
सुंदरनगर- 23%
नाचन- 13%
नादौन- 15%
फतेहपुर- 20%
चंबा- 8%
करसोग- 23%
जोगिंदरनगर- 24%
सरकाघाट- 20%
दून- 7%
 

(इनपुट- कमलजीत और विकास शर्मा)

11:27 AM (3 वर्ष पहले)

जयराम सरकार ने बीते 5 साल में अच्छा काम किया: अनुराग ठाकुर

Posted by :- Rishi Kant

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. जयराम ठाकुर की सरकार ने बीते 5 साल में अच्छा काम किया. हमें विश्वास है कि जनता डबल इंजन की सरकार के काम को देखते हुए फिर से बीजेपी की सरकार बनाएगी.

11:16 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह 10 बजे तक 5.02 फीसदी मतदान

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश में 10 बजे तक 5.02 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं.

बिलासपुर- 3.11%
चंबा- 2.64%
हमीरपुर- 5.61%
कांगड़ा- 5.38%
किन्नौर- 2.50%
कुल्लू- 3.74%
लाहौल स्पीति- 1.56%
मंडी- 6.24%
शिमला- 4.78%
सिरमौर- 6.24%
सोलन- 4.90%
ऊना- 5.47%

(इनपुट- विकास शर्मा)
 

11:06 AM (3 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजयपुर में वोट डाला 

Posted by :- Rishi Kant

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ विजयपुर में अपने गृह बूथ पर वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलकर वोट डालें.

 


 

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

बेहतर हिमाचल के लिए वोट जरूर करें: अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Rishi Kant

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हिमाचलवासियों से अपील की है कि वो वोट देने जरूर जाएं. केजरीवाल ने कहा कि अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर करें. 

 

Advertisement
11:00 AM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में बदलेगा रिवाज, सत्ता में लौटेगी बीजेपी: नड्डा

Posted by :- Rishi Kant

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार रिवाज बदलेगा और बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटेगी. जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जयराम ठाकुर के साथ-साथ मोदी की नीतियों में विश्वास है. मोदी ने जो विकास कार्य किया है, उस पर जनता बीजेपी को दोबारा से सत्ता में लाएगी. 
नड्डा ने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा है विकास. जो डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास किया है सड़कें बनाई हैं, हॉस्पिटल खोले हैं सबके सामने हैं. अरविंद केजरीवाल सिर्फ विज्ञापन के सहारे ही राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली का कोई मॉडल नहीं है. गुजरात में वह कुछ नहीं कर पाएंगे. अरविंद केजरीवाल के खोखले दावे और वादे हैं उनकी राजनीति सिर्फ प्रचार विज्ञापन है जमीन पर कुछ नहीं है जनता सब समझती है. कांग्रेस का जब शासन था उन्होंने कुछ नहीं किया. जेपी नड्डा ने कहा कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में नहीं आएगा. हम परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ है. 

(इनपुट- अशोक सिंघल)
 

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में इस बार बदलाव का मूड: आनंद शर्मा

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि इस बार हिमाचल में बदलाव का मूड है. सरकारी कर्मचारी, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. 


 

10:53 AM (3 वर्ष पहले)

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर ने डाला वोट

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाल दिया है. उन्होंने हमीरपुर जिले के समीरपुर में एक पोलिंग स्टेशन में वोट कास्ट किए हैं. 

 

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने वोट डाला

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला के सैनिक रेस्ट हाउस में अपना वोट डाला. उनसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह भी वोट डाल चुकी है. 

 

10:38 AM (3 वर्ष पहले)

हमीरपुर के नादौन में ईवीएम मशीन खराब

Posted by :- Rishi Kant

हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पखरोल मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के खराब होने की खबर है. यहां वोटिंग करीब 40 मिनट से रुकी हुई है. लाइन में लगकर वोटर्स इंतजार कर रहे हैं. लोग चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. यहां अब तक 107 वोटर वोट डाल चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि वीवीपैट मशीन में तकनीकी खराबी की वजह से प्रक्रिया रुकी हुई है, जल्दी ही तकनीकी खामी को दूर कर लिया जाएगा.
 

Advertisement
10:00 AM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल और गुजरात में सरकार बनाएगी बीजेपी: ठाकुर

Posted by :- Rishi Kant

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी फिर सरकार बनाएंगे. कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत है और जनता उसका असली चेहरा जानती है.

9:49 AM (3 वर्ष पहले)

प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग हुई है. शिमला में 4.36%, कांगड़ा में 3.76%, सोलन में 4.90%, चंबा में 2.64%, हमीरपुर में 5.61%, सिरमौर में 4.89%. कुल्लू में 3.74%, लाहौल स्पीति में 1.56%, ऊना में 4.23%, किन्नौर में 2.50%, मंडी में 6.24% और बिलासपुर में 2.35% वोटिंग हुई है.

9:40 AM (3 वर्ष पहले)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने वोट डाला

Posted by :- Rishi Kant

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने वोट डाल दिया है. प्रतिभा सिंह के साथ उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी वोट डाला है. वोट डालने से पहले वो अपने बेटे के साथ शनि मंदिर में पूजा करने के लिए गई थीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है वह हाई कमान डिसाइड करेगा.  

 

9:32 AM (3 वर्ष पहले)

जयराम सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने डाला वोट

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार में मंत्री और शिमला से बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने अपना वोट कास्ट किया. उन्होंने शिमला के पोलिंग स्टेशन 63/87 में वोट डाला है. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि लोग काफी संख्या में वोट डालने के लिए निकले हैं. इस बार पुराना ट्रेंड टूटेगा और बीजेपी सरकार बनाएगी.

9:25 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने की जनता से वोट डालने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हिमाचल की जनता से वोट डालने की अपील की है. राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल पुरानी पेंशन व्यवस्था, रोजगार और 'हर घर लक्ष्मी' के लिए वोट करेगा. 

 

Advertisement
9:17 AM (3 वर्ष पहले)

प्रतिभा सिंह और उनके विधायक बेटे ने की शनि मंदिर में पूजा

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह और उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने वोट कास्ट करने से पहले शिमला के शनि मंदिर में पूजा की. इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने भी परिवार समेत मंडी के मंदिर में पूजा की थी उसके बाद वोट डाला था.  

 

9:14 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेताओं के नहीं राज्य के भविष्य को लेकर चुनाव: विक्रमादित्य सिंह

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये चुनाव राज्य को आगे ले जाने के लिए लड़ा जा रहा है.ये सिर्फ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में नहीं है बल्कि राज्य के भविष्य के बारे में भी है. वर्तमान सरकार ने समाज के सभी वर्गों की आवाज को दबा दिया और अनदेखी भी की. राज्य में पहले हुए उपचुनाव में बीजेपी की हार हुई थी, वो सेमी फाइनल था ये फाइनल है. बीजेपी ये चुनाव भी हारेगी. कांग्रेस पूर्व बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.


 

9:07 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम जयराम ठाकुर ने परिवार समेत डाला वोट

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार समेत मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 44 में वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वोट डालने से पहले उन्होंने मंडी के मंदिर में परिवार समेत पूजा की थी. इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बेटियां मौजूद थीं.  


 

8:58 AM (3 वर्ष पहले)

नादौन में भारी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे लोग

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल की जनता में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 4 पर भारी संख्या में लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं. अंकिता नाम की एक वोटर ने बताया कि मैंने पहली बार वोट कास्ट किया है. ये वोट विकास के लिए डाला है.

 

8:55 AM (3 वर्ष पहले)

मंडी ने हमेशा जयराम का समर्थन किया है: चंद्रिका ठाकुर

Posted by :- Rishi Kant

सीएम जयराम ठाकुर की बेटी चंद्रिका ठाकुर ने कहा कि हम खुश हैं और रिलेक्स हैं. मंडी ने हमेशा सीएम जयराम का समर्थन किया है. लोगों ने जो विकास देखा है, उसी के आधार पर बीजेपी को वोट करेंगे.


 

Advertisement
8:52 AM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में बदलेगा रिवाज: जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका

Posted by :- Rishi Kant

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने कहा कि प्रदेश में इस बार रिवाज बदलेगा. यहां दोबारा बीजेपी सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार में हुए विकास के आधार पर जनता वोट डालेगी. कांग्रेस केवल नारे लगाती है उसने कभी जनता के लिए कुछ नहीं किया.

8:43 AM (3 वर्ष पहले)

नादौन में वोट डालने पहुंचे लोग

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल में वोट डालने की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. मतदान के लिए कई बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. इस बीच नादौन विधानसभा क्षेत्र के भवडां मतदान केंद्र पर कई लोगों ने सुबह-सुबह पहुंचकर अपना वोट डाल दिया है. नादौन हिमाचल की काफी चर्चित सीट है क्योंकि यहा से कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रत्याशी हैं.

वोट डालने पहुंचे लोग
8:28 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह की सर्दी में वोट डालने पहुंचे लोग

Posted by :- Rishi Kant

हमीरपुर जिले के समीरपुर पोलिंग बूथ में वोटिंग शुरू हो गई है. वोट डालने के लिए लोग लाइन में लगे हुए हैं. यहां वोट डालने पहुंचे लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं. 

 

8:26 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने जनता से की वोट डालने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल के लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए अपनी सूझबूझ से वोट डालें और हिमाचल का भविष्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

 

 

8:24 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम ने वोट डालने से पहले की पूजा

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने राज्य के लिए वोट डालने से पहले मंडी में पूजा की.  

 

Advertisement
8:22 AM (3 वर्ष पहले)

हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त: प्रतिभा सिंह

Posted by :- Rishi Kant

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. हम वीरभद्र सिंह के बिना चुनाव लड़ रहे हैं, यह शुरुआत में हमें कठिन लगा, लेकिन उनका आशीर्वाद हमारे साथ है. वहीं सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है वह हाई कमान डिसाइड करेगा. 

पूर्व सीएम वीरभद्र और प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने कहा कि हम राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं. यह चुनाव किसी स्विंग स्टेट के बारे में नहीं मुद्दों पर हो रहा है. जयराम सरकार के साथ लोगों के विश्वास की कमी है. इस सरकार ने बीते चुनावों के दौरान किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया. उन्होंने हर बार सिर्फ दावा किया कि हम डबल इंजन के रूप में काम कर रहे हैं. यहां के लोग राष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं, स्थानीय मुद्दों पर ही वोट डालेंगे. जनता केवल विकास के नाम पर वोट करेगी. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.
 

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू 9 बजे डालेंगे वोट

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष और नादौन सीट से प्रत्याशी सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह 9 बजे सेरा के पास बूथ में अपना वोट डालेंगे. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सुजानपुर से प्रत्याशी राजेंद्र राणा सुबह 8:30 बजे पटलादर में मतदान करेंगे.
 

8:10 AM (3 वर्ष पहले)

बिलासपुर में वोट डालने पहुंचे लोग

Posted by :- Rishi Kant

बिलासपुर में वोट डालने के लिए लोग पहुंच चुके हैं. सुबह की सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए वोटर्स लाइन में लगे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. 

 

 


 

8:08 AM (3 वर्ष पहले)

प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य में 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रदेश में कुल 55 लाख 92 हजार 828 मतदाता हैं. वोटिंग के लिए प्रदेशभर में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

7:57 AM (3 वर्ष पहले)

जीत को लेकर आश्वस्त हैं जयराम ठाकुर

Posted by :- Rishi Kant

जयराम ठाकुर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि वो जीत के लिए आश्वस्त हैं. हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी डॉ. साधनी उनकी ताकत हैं. इस दौरान उनकी पत्नी ने कहा कि आज हमारे लिए बड़ा दिन है. हम लोग ईश्वर से प्रार्थना कर चुके हैं. राज्य में 50 फीसदी महिला वोटर हैं. उन्होंने सभी लोगों से वोट डालने की अपील भी की.

(इनपुट- कमलजीत)

Advertisement
7:53 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने जनता से की लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील की है. पीएण मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस वोटिंग में भाग लेकर नया रिकॉर्ड बनाएं. इस दौरान उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवाओं को शुभकामनाएं भी दीं.


 

7:51 AM (3 वर्ष पहले)

अनुराग ठाकुर ने जनता से की वोट करने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पहले मतदान फिर कोई काम. ठाकुर ने लिखा, "देवभूमि हिमाचल की जनता प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य के लिए आज मतदान करने जा रही है. सुशासन युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल को प्रगति पथ पर अनवरत आगे ले जायेगी. बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के उत्सव के भागीदार बनें, औरों को भी प्रेरित करें, सही चुनें." 

 

7:50 AM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल के इस स्कूल में वोट डालेंगे पूर्व सीएम धूमल

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समीरपुर के राजकीय प्रारंभिक स्कूल में अपना वोट डालेंगे.

प्रेम कुमार
7:43 AM (3 वर्ष पहले)

सुबह 10 बजे वोट डालेंगे जेपी नड्डा

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने परिवार सहित सुबह 10 बजे अपने पोलिंग बूथ विजयपुर में मतदान करेंगे.
 

7:41 AM (3 वर्ष पहले)

गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से की अपील

Posted by :- Rishi Kant

गृह मंत्री अमित शाह ने भी वोटर्स से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की ही हिमाचल का विकास कर सकती है. अमित शाह ने ट्वीट किया, "एक मजबूत और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही हिमाचल प्रदेश को विकास में अग्रणी रख देवभूमि की जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. हिमाचल के सभी मतदाताओं विशेषकर माताओं, बहनों व युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश के सुनहरे कल के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार चुने." 

 


 

Advertisement
7:38 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम जयराम ने जनता से की वोट डालने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से वोट करने की अपील भी की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पहले मतदान, फिर जलपान. प्रिय प्रदेशवासियों आज मतदान का दिन है. हिमाचल के सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें. भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक मत समृद्ध हिमाचल का निर्माण करेगा." 


 

7:35 AM (3 वर्ष पहले)

जयराम ठाकुर ने दिखाया विक्टरी का साइन

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में मतदान से पहले विक्टरी का साइन दिखाया. वह अपनी पत्नी के साथ बैठे हुए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. जनता पीएम मोदी के हाथ मजबूत करेगी. 

जयराम ठाकुर
7:12 AM (3 वर्ष पहले)

वोटिंग को लेकर तैयारियां शुरू

Posted by :- Rishi Kant

हिमाचल में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 56 लाख के करीब मतदाता प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुनेंगे. चुनाव आयोग ने खासी तैयारियों पर जोर दिया है ताकि मत प्रतिशत बढ़ाया जा सके. इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

वोटिंग की तैयारियां शुरू
6:32 AM (3 वर्ष पहले)

बलवीर सिंह वर्मा के पास 128 करोड़ की संपत्ति

Posted by :- manish yadav

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 2022 का चुनाव लड़ने वाले 412 उम्मीदवारों में से 55 प्रतिशत (226) करोड़पति हैं. इस सूची में शिमला के चौपाल सीट से भाजपा उम्मीदवार बलवीर सिंह वर्मा 128 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ टॉप पर हैं. शिमला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह कुल 101 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विक्रमादित्य पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं.

6:15 AM (3 वर्ष पहले)

BJP ने रोजगार, कांग्रेस ने OPS का किया वादा

Posted by :- manish yadav

भाजपा ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने और 8 लाख नौकरियों का वादा किया है, जबकि कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और एक लाख रोजगार और 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड दिए जाने का वादा किया है. एक लाख रोजगार देने का वादा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से किया गया है. 

Advertisement
6:10 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस के 90% तो बीजेपी के 82% उम्मीदवार करोड़पति

Posted by :- manish yadav

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करीब 90 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के 82 प्रतिशत उम्मीदवार हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, AAP ने कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में से 67 पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिसमें 35 या 52 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार हैं. बसपा 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसके 25 प्रतिशत (यानी 13) उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि सीपीआई (एम) के 36 प्रतिशत (4) उम्मीदवार अमीरों की सूची में हैं. 45 निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति हैं. कांग्रेस के 61 उम्मीदवार और बीजेपी के 56 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

5:35 AM (3 वर्ष पहले)

15,256 फुट की ऊंचाई पर बनाए पोलिंग बूथ

Posted by :- manish yadav

चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए खास तैयारी की हैं. उसने 15,256 फुट की ऊंचाई पर भी पोलिंग बूथ बनाए हैं. यहां के लाहौल स्पीति जिले के स्पीति क्षेत्र में ताशीगंग, काजा में सबसे ऊंचा बूथ स्थापित किया गया है, जहां 52 मतदाता वोट डालेंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव: दलबदलुओं पर भरोसा, 38 मौजूदा विधायकों के काटे टिकट...BJP की लिस्ट की बड़ी बातें

5:31 AM (3 वर्ष पहले)

मैदान में केवल 24 महिला प्रत्याशी

Posted by :- manish yadav

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार 412 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. इनमें से 24 उम्मीदवार महिलाएं हैं. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में 19 महिला प्रत्याशी थीं. वहीं 2012 में 34 महिलाओं ने दावेदारी की थी.

5:13 AM (3 वर्ष पहले)

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर आयोग का जोर

Posted by :- manish yadav

चुनाव आयोग ने इस बार वोटिंग को लेकर खास तैयारियां की हैं और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया है. राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. ये 2012 के विधानसभा चुनावों में 73.5 प्रतिशत मतदान से ज्यादा था.  हिमाचल प्रदेश में 80 साल से ज्यादा उम्र के 1,21,409 मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने तीन सहायक मतदान केंद्र भी बनाए हैं. कुल 7,884 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. इनमें से 789 बूथ संवेदनशील और 397 संवेदनशील हैं.

 

5:10 AM (3 वर्ष पहले)

प्रदेशभर में बनाए गए हैं 7,884 मतदान केंद्र

Posted by :- manish yadav

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होने जा रही है. प्रदेशभर में 7,884 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. राज्य में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.


 

Advertisement
5:07 AM (3 वर्ष पहले)

हिमाचल में सुबह 8 बजे से होगी वोटिंग

Posted by :- manish yadav

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. एक चरण में 68 सीटों पर हो रहे चुनाव में इस बार 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. इसके अलावा, कुल 38 थर्ड जेंडर भी वोट डालेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement