scorecardresearch
 

Mahendragarh Result: जिले की 3 सीटों पर BJP का कब्जा, एक पर कांग्रेस की जीत

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अंदर 4 विधानसभा सीटें आती हैं. विधानसभा चुनाव में तीन पर बीजेपी को कामयाबी मिली है. जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है.

Advertisement
X
महेंद्रगढ़ सीट पर बीजेपी के रामबिलास शर्मा की हार (Photo: File)
महेंद्रगढ़ सीट पर बीजेपी के रामबिलास शर्मा की हार (Photo: File)

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अंदर 4 विधानसभा सीटें आती हैं. विधानसभा चुनाव में तीन पर बीजेपी को कामयाबी मिली है. जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है.

रिजल्ट 

- महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. यहां से राव दान सिंह ने बीजेपी के बड़े नेता रामबिलास शर्मा को 10220 वोटों से हराया.

- अटेली विधानसभा सीट पर बीजेपी के सीताराम को जीत मिली है. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के अतर लाल को 18406 वोटों से हराया.

- नारनौल सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश यादव ने जननायक जनता पार्टी के कमलेश सैनी को 14715 वोटों से हराया.

- नांगल चौधरी विधानसभा सीट पर कमल खिला है. यहां से बीजेपी के अभय सिंह यादव ने कांग्रेस के मुला राम को 20,615 वोटों से हराया.

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में सभी चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. इस बार के विधानसभा चुनाव में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 46 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. बीजेपी के इस मजबूत गढ़ में कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने सेंध लगाने के लिए मजबूत और जनाधार वाले चेहरे उतारे थे.

Advertisement

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. यहां से बीजेपी के कद्दावर नेता रामविलास शर्मा विधायक थे. 2014 विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी के रामबिलास शर्मा ने 83 724 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के दान सिंह राव रहे थे जिन्हें 49 233 वोट मिले और तीसरे नंबर पर इनेलो की निर्मला तंवर रही थी. इस बार के विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ सीट से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे.   

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट

अटेली

2014 विधानसभा चुनाव में अटेली सीट से बीजेपी के संतोष यादव ने 64659 वोट हासिल करके दर्ज किया था. जबकि दूसरे नंबर पर इनेलो के सतबीर रहे थे जिन्हें 16058 वोट मिले तीसरे नंबर पर निर्दलीय रवि चौहान रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में अटेली सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक का टिकट सीताराम यादव को उतारा, तो कांग्रेस ने राव अर्जुन सिंह को पर दांव लगाया.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

Advertisement

नांगल चौधरी

 2014 विधानसभा चुनाव में नांगल चौधरी सीट से बीजेपी के अभय सिंह ने 33929 वोट हासिल करके विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेले के मंजू के 32948 वोट मिले और तीसरे नंबर पर निर्दलीय के राधेश्याम रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में नांगल चौधरी सीट पर कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे. 

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates:  जानें उपचुनाव के अपडेट

नारनौल

2014 के विधानसभा चुनाव में नारनौल सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश ने 31664 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के कमलेश को 27091 वोट मिले और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के नरेंद्र सिंह थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में नारनौल सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे.

Advertisement
Advertisement