गुजरात विधानसभा चुनाव सर पर है और राज्य में चुनावी सरगर्मी भी. इस बीच वडोदरा जिले के वाघोडिया तहसील के विधायक और अपनी दबंगई को लेकर काफी चर्चा में रहने वाले मधु श्रीवास्तव ने चुनाव के ठीक पहले अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि जो कोई भी उनका टिकट कटवाने की कोशिश करेगा, वह उसका शहर छुड़वा देंगे.
5 बार से BJP के टिकट पर चुनाव जीतते आ रहे बाहुबली विधायक मधु श्रीवास्तव का पत्ता काटने के लिए खुद उन्हीं की पार्टी के लोग लामबंद हो गए हैं. इसके चलते उनको पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी नहीं बुलाया गया. इस पर भड़कते हुए मधु श्रीवास्तव ने अपने अंदाज में कहा कि मेरे संबंध भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हैं, इसलिए मेरा टिकट काटने की किसी की औकात नहीं है.
मधु श्रीवास्तव ने अपने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा, "चंद लोग मुझे हटाने पर तुले हैं. मगर मेरी खुली धमकी है कि अगर वो बाज नहीं आए तो मैं अपनी जात पर आकर उनको शहर छुड़वा दूंगा इसमें भी कोई दो राय नहीं."
साफ है कि मधु श्रीवास्तव इससे पहले 2002 के बेस्ट बेकरी केस के वक्त भी चर्चा में रहे थे. उन पर इस मामले कि प्रमुख गवाह जहिरा शेख ने जान से मारने कि धमकी देने के आरोप भी लगाये थे.