Jammu and Kashmir Panchayat Aaj Tak 2024: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों के ठीक पहले आजतक के आयोजित कार्यक्रम 'पंचायत आजतक जम्मू-कश्मीर 2024' में खास तौर पर आमंत्रित थे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा. नया कश्मीर, कैसी तस्वीर? नाम के सेशन में बात करते हुए उन्होंने घाटी के 370 हटने से पहले और मौजूदा हालात समेत कई मुद्दों पर बात की. देखें ये पूरा सेशन.