महाविकास अघाड़ी ने अब तक 237 सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें कांग्रेस के 87, शिवसेना उदव के 83, और एन सी पी शरद गुट के 60 उम्मीदवार शामिल हैं. अभी 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है. वहीं, BJP ने अपनी दूसरी सूची जारी कर 22 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए .