Tej Pratap Singh
SP
Pradip
ASPKR
Vivek Yadav
SSKP
Sunil Kumar Mishra
SARSJP
Avanish Kumar Shakya
BSP
Sachin Kumar
IND
Anujesh Pratap Singh
BJP
करहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यूपी विधानसभा के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह मैनपुरी जिले का एक हिस्सा है और मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. करहल निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
1956 में DPACO (1956) पारित होने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में हुआ था. 2008 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश पारित होने के बाद इसे , निर्वाचन क्षेत्र संख्या 110 दी गई.
2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम
सपा के अखिलेश यादव को 148,197 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के एसपी सिंह बघेल को 80,692 वोट मिले
बसपा के कुलदीप नारायण को 15,701 वोट मिले थे.
Prof. S.p. Singh Baghel
BJP
Kuladip Narayan
BSP
Nota
NOTA
Meerapur By Poll Result Updates: मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए. मीरापुर वही सीट पर जहां मतदान के दिन काफी बवाल हुआ था. ककरौली थाना क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दारोगा को पिस्टल लहरानी पड़ी. इसको लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे.
Katehri By Poll Result Updates: बीजेपी ने कटेहरी विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा था. वहीं, सपा ने यहां से सांसद रहे लालजी वर्मा की पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा पर दांव खेला.
करहल विधानसभा क्षेत्र में सपा के तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के अनुजेश यादव को शिकस्त देते हुए चुनाव में जीत हासिल की है. तेज प्रताप यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भतीजे हैं. अपनी जीत पर तेज प्रताप ने क्या कुछ कहा. देखें.
समाजवादी पार्टी के गढ़ करहल विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है, जहां अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के अनुजेश यादव से है. इस चुनाव को लेकर विवाद बढ़ गया है और तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. करहल का यह उपचुनाव राजनीतिक हलचलों से भरा हुआ है. देखें...
Karhal By Poll Result Updates: करहल उपचुनाव में सपा और बीजेपी से उतारे गए दोनों प्रत्याशी यादव थे. सपा ने जहां तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा, तो वहीं बीजेपी ने यादव परिवार के ही दामाद अनुजेश यादव पर दांव खेला.
Sisamau By Poll Result Updates: नतीजों से साफ गया कि समाजवादी पार्टी (सपा) की नसीम सोलंकी सीसामऊ में परिवार का वर्चस्व बचाए रखने में कामयाब हो गई हैं. वहीं, बीजेपी के सुरेश अवस्थी कमल खिलाने में नाकामयाब रहे. नसीम सोलंकी ने सीसामऊ सीट पर जीत दर्ज की है.
करहल कांड में दलित बेटी की हत्या को बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनावी हत्या कहा है. बीजेपी का आरोप है कि उन्होंने 'साइकिल' पर वोट नहीं देने पर दलित बेटी की हत्या की. डिंपल यादव ने इस आरोप का खंडन किया है, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर हमलावर है. देखिए VIDEO
करहल, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, गाजियाबाद, खैर, मझवां, मीरापुर,फूलपुर ये यूपी की वो नौ सीट हैं, जहां उपचुनाव हो रहा है. ये वोटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए नाक की लड़ाई माना जा रहा है. वोटिंग को लेकर तनातनी भी देखी जा रही है.
करहल विधानसभा उपचुनाव में यादव परिवार के बीच चुनावी मुकाबला जोर पकड़ रहा है. समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने उनके फूफा अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है. यादव वोट यहां प्रमुख भूमिका निभाते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि कितने वोट किसके पक्ष में जाते हैं और कैसे परिणाम बदलते हैं.
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. आज तक संवाददाता अर्पिता आर्या ने मैनपुरी के करहल से मौजूदा समीकरण समझने की कोशिश की. मैदान में समाजवादी पार्टी की ओर से तेज प्रताप यादव और बीजेपी के तरफ अनुजेश यादव मैदान में हैं. देखें वीडियो.