महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विपक्षी पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं से ईवीएम की सुरक्षा में पोलिंग बूथ पर तैनात रहने को कहा है. एनसीपी (एसपी) के मुखिया शरद पवार ने अपने सभी उम्मीदवारों को आखिर तक अपने-अपने मतगणना केंद्रों पर मौजूद रहने के लिए कहा है.
शरद पवार ने प्रत्येक उम्मीदवार को आगाह किया है कि जब तक विजयी उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती, तब तक वे मतगणना केंद्र न छोड़ें. जीत की घोषणा होने के बाद वे अपना प्रमाणपत्र ले सकते हैं और फिर मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं.
'मुंबई पहुंचने की कोई जल्दी नहीं है'
शरद पवार ने एनसीपी (एसपी) कार्यकर्ताओं से कहा, 'मुंबई पहुंचने की कोई जल्दी नहीं है.' महाराष्ट्र में ऐसे ही निर्देश कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने भी अपने उम्मीदवारों को दिए हैं. लखनऊ में अखिलेश यादव ने भी सपा कार्यकर्ताओं से जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटने के निर्देश दिए हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया ब्लॉक और सपा के सभी उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, समर्थकों और आम जनता से अपील की है. उन्होंने कहा, 'डटे रहें... अपने वोट की दिन-रात रक्षा करें और कल मतगणना के लिए पूरी तरह सावधान रहें.'
'हम जीत चुके हैं, बस सर्टिफिकेट मिलना बाकी हैं'
अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा, 'जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें.' उन्होंने कहा कि हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है. बता दें कि कल 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इसके साथ ही कई राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.