महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि एनडीए जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान कर सकती है. बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर महायुति की कई दौर की बातचीत भी हुई है. जानकारी के अनुसार, गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीटो पर चुनाव लड़ेगी इसकी घोषणा जल्द होगी.
महायुति में सीटों को लेकर बनी सहमति!
सूत्रों के अनुसार, नवंबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की महायुति गठबंधन सरकार में बीजेपी, शिवसेना(शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) के बीच कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर लगभग सहमति बन गई है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी के सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है, वहीं शिवसेना (शिंदे) को एनसीपी (अजित पवार) के मुकाबले ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के 155 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना हैं . शिंदे की शिवसेना 90-95 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जबकि अजित पवार की पार्टी एनसीपी 35-40 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों की माने तो 240 सीटों के लिए सभी दलों में सहमति बन गई है. कुछ ही दिन में इसका ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं.
26 नवंबर से पहले होंगे चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने अपना दौरा पूरा कर लिया है. दो दिवसीय दौरे के दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने कई राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ अहम बैठक कीं. चुनाव आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले चुनाव कराना होगा, क्योंकि नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा कार्यकाल खत्म हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने महाराष्ट्र की सभी सीटों के लिए किया ये बड़ा ऐलान, शरद गुट और उद्धव सेना की बढ़ाई टेंशन!
आयोग ने कहा कि विधानसभा की 288 सीटों के लिए 9.59 करोड़ वोटर हैं. जिसमें से 49 हजार 39 मतदाता सौ साल से ऊपर की उम्र के हैं. साथ ही महाराष्ट्र में महिला वोटरों की संख्या में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है. महाराष्ट्र में तीन बड़े और प्रमुख आदिवासियों में शत प्रतिशत को वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. दिव्यांग और वृद्ध मतदाता बूथ अधिकारियों को सक्षम एप के जरिए अपने आने की सूचना दे सकते हैं, जिससे उनको प्राथमिकता के आधार पर सुविधा मुहैया कराते हुए वोट डालने की सुविधा प्रदान की जाएगी.