महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एमवीए नेताओं की सीट बंटवारे को लेकर बांद्रा के सोफिटेल होटल में बैठक शुरू हुई. इस मीटिंग में संजय राउत, नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, जितेंद्र अव्हाड, राजेश टोपे और सतेज पाटिल शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई की 36 में से 33 सीटों पर सहमति बन चुकी है. 15 कांग्रेस, 18 ठाकरे शिवसेना (UBT), 2 एनसीपी (SP) और 1 सीट समाजवादी पार्टी देने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा तीन सीटें- कुर्ला, भायखला और अणुशक्ति नगर पर अभी पेच फंसा हुआ है.
विधानसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा, "MVA में 216 सीटों पर चर्चा हो चुकी है. बाकी बची 66 सीटों पर आज चर्चा होगी. उम्मीद है आज शाम तक या कल एमवीए सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा."
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी होगी. कल 84 सीटों पर स्क्रीनिंग हुई है. 20 अक्टूबर को CEC की मीटिंग होगी और उसी दिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा.
सुर्खियों में अबू आसिम आजमी का बयान
एमवीए की मीटिंग से पहले समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट के चीफ अबू आसिम आजमी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "महाराष्ट्र में अगर महाविकास अघाड़ी का कोई भी पक्ष चाहे वो कांग्रेस हो, राष्ट्रवादी कांग्रेस (SP) या शिवसेना (UBT) हो, वो बिना समाजवादी पार्टी से बात किए या बिना विश्वास में लेते हुए विधानसभा के उम्मीदवारों की सूचि जारी करते हैं, तो इसका मतलब है की वह समाजवादी पार्टी को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते."
उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी से बिना बात-चीत किए किसी भी पक्ष द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करना गलत होगा. महाविकास अघाड़ी का उद्देश्य सभी सेक्युलर पार्टियों को साथ रखना और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ लड़ना है.
अबू आसिम ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में, मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनुमति चाहूंगा की महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो, समाजवादी पार्टी जिन विधानसभाओं में मजबूत है, ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी.
'यूपी में जैसे उन्होंने कांग्रेस का...'
अबू आसिम आजमी के बयान जुड़ा सवाल पूछा जाने पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "अबू आसिम आजमी हमारे साथ हैं, समाजवादी पार्टी को सीट दिए जाने को लेकर आज की बैठक में चर्चा होगी. UP में जैसे उन्होंने कांग्रेस का सम्मान किया, हम भी महाराष्ट्र में उनका सम्मान रखेंगे. अखिलेश यादव उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, अबू आजमी उनसे मिलना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन एमवीए में सीट बटवारे पर कोई नाराजगी नही रहेगी, इसका हमें पूरा भरोसा है."
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: MVA ने सीएम शिंदे पर साधा निशाना, कहा- महिलाओं के खिलाफ राज्य में बढ़ रहा है क्राइम
'अबू आसिम आजमी ने अपना पक्ष रखा है...'
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अबू आसिम आजमी के बयान और गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन को लेकर कोई सिर फुटौव्वल नहीं है, सिरफुटौव्वल है तो शिवसेना (शिंदे गुट) में हैं. अबू आजमी ने अपना पक्ष रखा है, उनके मन में अगर कुछ है तो अपना विचार रखें. जो भी फैसला होगा महाराष्ट्र के हित में होगा.
'अहंकार से MP और हरियाणा जैसा हाल होता है...'
अबू आसिम आजमी ने अपने दूसरे बयान में कहा, "हम कोई धमकी नहीं दे रहे है, सिर्फ अघाड़ी नेताओं को याद दिला रहे हैं. अहंकार में रहने से मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसा हाल होता है. अघाड़ी नेताओं ने कहा था कि 8 अक्टूबर तक जानकारी देंगे लेकिन 17 तारीख हो गई है. हमने 12 सीटें मांगी थी लेकिन अघाड़ी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया."
अबू आजमी बताते हैं कि उन्हें सीट बंटवारे को लेकर सुबह 11 बजे होने वाली एमवीए बैठक के लिए नहीं बुलाया गया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सीटों को लेकर रस्साकशी, कांग्रेस का सौ सीटों पर दावा MVA दरार न डाल दे? | Opinion
'जनता जवाब देगी...'
समीर वानखेड़े के बारे में बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक पैसा लेने वाली पार्टी (शिंदे गुट) में एक पैसे वाले (समीर वानखेड़े) शामिल होने जा रहे हैं, तो ठीक है. लेकिन यह जो काले पैसों का झोल चल रहा है, जनता सब देख रही है. इन्हें चुनाव में जनता जवाब देगी.