scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव: MVA की रैली में गाया गया सावरकर का गीत, मंच पर बैठे थे राहुल और खड़गे

सावरकर के कटु आलोचक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले ये गीत गाया गया. इसको लेकर अब राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है. वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि बीजेपी इसे अब चुनावी मुद्दा बना सकती है और विपक्ष पर निशाना साध सकती है.

Advertisement
X
खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में रैली में सावरकर का गीत गाया गया (फाइल फोटो)
खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में रैली में सावरकर का गीत गाया गया (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बुधवार को विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने स्वाभिमान सभा का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस, शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार) आदि के नेता शामिल हुए और आगामी चुनाव के लिए अपनी पांच गारंटी जारी कीं. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में आयोजित इस रैली में सावरकर द्वारा स्वतंत्रता और मातृभूमि की प्रशंसा में लिखा गया गीत 'जयस्तुते' गाया.

सावरकर के कटु आलोचक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले ये गीत गाया गया. इसको लेकर अब राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है. वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि बीजेपी इसे अब चुनावी मुद्दा बना सकती है और विपक्ष पर निशाना साध सकती है.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. एमवीए और महायुति में सीट शेयरिंग के बाद अब चुनावी वादे भी जारी होने लगे हैं. इस क्रम में बुधवार को एमवीए ने अपनी पांच गारंटी जारी कर दी हैं. इनमें महिलाओं को प्रति माह वित्तीय सहायता, किसानों का लोन माफ, बेरोजगारों को आर्थिक सहायता, परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल है.

ये हैं एमवीए की पांच गारंटी-

1. महालक्ष्मी: महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलेगी और पूरे महाराष्ट्र में सरकारी बसों में मुफ्त परिवहन की सुविधा मिलेगी.

Advertisement

2. कृषि समृद्धि: पूरे महाराष्ट्र में सभी किसानों के 3 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए जाएंगे. इसके अलावा, लगातार अपने ऋण चुकाने वाले किसानों को 50,000 रुपये का प्रोत्साहन भुगतान प्रदान किया जाएगा.

3. युवकन्ना शब्द: महाराष्ट्र के हर बेरोजगार युवक को 4,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाएगी.

4. कुटुंब रक्षण: महाराष्ट्र के सभी परिवारों को 25 लाख रुपये का किफायती स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी.

5. समानता हामी: हाशिए पर पड़े समुदायों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए महाराष्ट्र में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना आयोजित की जाएगी. जाति जनगणना के बाद, हम आरक्षण पर 50% की सीमा को हटा देंगे.

20 नवंबर को होना है चुनाव 

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement