महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद, तमाम राजनीतिक पार्टियां राजनीति के मैदान पर अपने-अपने चौसर बिछाने में लगी हुई हैं. इसी बीच कई नेता इधर से उधर पाला भी बदल रहे हैं. राज्य के नेताओं का दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज बीजेपी के नेता राजन तेली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और शिवसेना (UBT) का दामन थाम लिया.
राजन तेली के शामिल होने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजन कुछ दिनों के लिए रास्ते भटक गए थे अब उनकी घर वापसी हो गई है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज 4 लोगों ने पार्टी ज्वॉइन की है. अपने बयान में ठाकरे ने कहा कि कोकण और शिवसेना अविभाज्य हैं. कोई हमें तोड़ नहीं सकता. हम आगामी विधानसभा चुनाव में भी ये दिखाएंगे.
जल्द पूरा होगा सीट शेयरिंग का काम
सीटों के बंटवारे पर ठाकरे ने कहा, 'जाहिर है कि जब एक से ज्यादा पार्टियां गठबंधन के तौर पर एक साथ आएंगी तो सीट बंटवारे को लेकर थोड़ी नोकझोंक होगी. लेकिन मैं समझता हूं कि ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. हमलोग एक दो दिनों में सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लेंगे. ठाकरे ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में हमने कांग्रेस को अमरावती, रामटेक के साथ कोल्हापुर की सीट दे दी थी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन तीनों सीटों पर जीत हासिल की थी.'
उद्धव ठाकरे ने बताया कि हम सभी अलग-अलग पार्टियों से हैं और अभी तक एक-दूसरे में विलय नहीं हुआ है. स्वाभाविक रूप से हम अब तक एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे थे. लोकसभा में सीटें कम थीं, लेकिन विधानसभा में सीटें बहुत हैं. इसलिए ज्यादा विचार विमर्श करना पड़ रहा है.
कुछ सीटों पर खींचतान
दरअसल महाराष्ट्र की 28 सीटों पर INDIA ब्लॉक का पेंच फंस रहा है. जिन सीटों को लेकर मामला अटक रहा है, उनमें विदर्भ और मुंबई की विधानसभा सीटें हैं. वर्सोवा, बायकुला और धारावी पर कांग्रेस अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है. लेकिन इन्हीं सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) भी अपना दावा कर रही है. साथ ही मुंबई की बायकुला, मानखुर्द शिवाजी नगर, वर्सोवा और अणुशक्ति नगर पर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारना चाह रही है.