scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 6 नवंबर को होगा मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 नवंबर 2025, 5:23 PM IST

Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आज पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन है, जबकि वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी. तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...

In the Vote Vibe survey, the public said that development was the biggest reason for voting In the Vote Vibe survey, the public said that development was the biggest reason for voting

Bihar Elections Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले सियासी संग्राम अपने चरम पर पहुंच गया है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई दिग्गज नेताओं ने बिहार में तूफानी चुनाव प्रचार किया.

पीएम मोदी ने सहरसा और कटिहार में जनसभाएं कीं और आज 'मेरा बूथ सबसे मजबूत - महिला संवाद' कार्यक्रम के तहत एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. अमित शाह ने सीतामढ़ी, मधुबनी और शिवहर में रैलियां कीं, जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चार जिलों में जनसभाएं कीं.

कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खरगे ने वैशाली में अपनी पहली चुनावी रैली की और पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार शाम से अपने तीन दिवसीय बिहार दौरे की शुरुआत की है, जिसके तहत वह 12 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगी.

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. मंगलवार को पहले चरण के प्रचार का आख़िरी दिन है.

5:08 PM (एक महीने पहले)

पहले चरण की 121 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार

Posted by :- Satyam Baghel

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार थम गया है. मंगलवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. अब 6 नवंबर को पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौरान सभी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था, लेकिन अब आचार संहिता के तहत प्रचार पूरी तरह से बंद हो गया है.

पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, नवादा, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, भागलपुर, बांका और मुंगेर शामिल हैं.

3:00 PM (एक महीने पहले)

RJD Candidate Campaign: लालू यादव ने की राम और श्याम के खिलाफ रैली-रोड शो

Posted by :- Nuruddin

लालू प्रसाद इस बार राम और श्याम के खिलाफ प्रचार करते नजर आ रहे हैं. पिछले दो दिनों में उन्होंने अपने दो पुराने करीबियों - रामकृपाल यादव और श्याम रजक - के खिलाफ प्रचार किया है.

कल लालू प्रसाद ने दानापुर में आरजेडी उम्मीदवार रीतलाल यादव के समर्थन में रोड शो किया. दानापुर सीट से इस बार लालू के पुराने साथी रामकृपाल यादव बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर रीतलाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

आज लालू प्रसाद ने फुलवारी शरीफ सीट पर सीपीआई (एमएल) उम्मीदवार गोपाल रविदास के समर्थन में रोड शो किया. इस सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार श्याम रजक मैदान में हैं.

2:46 PM (एक महीने पहले)

Yogi In Samastipur: 'मोहिउद्दीन नगर का नाम मोहन नगर करने का संकल्प लें'

Posted by :- Nuruddin

बिहार के समस्तीपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आइए इस शहर का नाम मोहिउद्दीन नगर से बदलकर मोहन नगर करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि ऐसे काम करें कि औपनिवेशिक मानसिकता का हर निशान मिट जाए और गुलामी के अवशेषों के लिए कोई जगह न बचे.

2:39 PM (एक महीने पहले)

'हार रहे हैं इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं', तेजस्वी के वादों पर बोले प्रशांत किशोर

Posted by :- Nuruddin

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पोस्ट रिटायरमेंट क्या करेंगे, यह भी बता दें. चुनाव हार रहे हैं, इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं. पहले 2500 रुपये देने की बात की, फिर नौकरी देने की, अब 30 हजार रुपये देने की. उन्होंने कहा कि इन्हें कुछ नहीं बनना है, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं. ललन सिंह पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव आयोग वही करेगा जो एनडीए की सरकार चाहेगी.

Advertisement
2:17 PM (एक महीने पहले)

मोदी के लिए यमुना में बनाया गया स्पेशल तालाब- राहुल गांधी

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार की एक सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ पूजा के समय यमुना में स्नान करने वाले थे. उनके नहाने के लिए साफ पानी का पाइप लगाया गया और स्पेशल तालाब बनाया गया था. राहुल ने दावा किया कि जब मीडिया ने उस पाइप का खुलासा किया, तो मोदी ने यमुना में नहाने से मना कर दिया.

राहुल गांधी ने कहा कि सच यही है, नरेंद्र मोदी तो यमुना के पानी में नहीं नहाएंगे, लेकिन आम जनता को उसी पानी में नहाना और पीना पड़ेगा.

2:14 PM (एक महीने पहले)

Mokama Assembly Seat: ललन सिंह के बयान पर RJD सांसद संजय यादव का हमला

Posted by :- Nuruddin

RJD सांसद संजय यादव ने जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह उनकी हार की बौखलाहट है. वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए यह सब कह रहे हैं. चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए.

संजय यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री लोगों को धमका रहे हैं और उस इलाके में जा रहे हैं जहां जदयू उम्मीदवार ने हत्या की थी और कह रहे हैं कि शोषित, दलित और वंचित लोगों को बाहर नहीं निकलने देना चाहिए. लोकतंत्र में यह सब नहीं चलता. चुनाव आयोग को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. एक केंद्रीय मंत्री द्वारा ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है. गरम पानी से किसी का घर नहीं जलाया जा सकता हां आप अपने हाथ ज़रूर जला लेंगे.

1:37 PM (एक महीने पहले)

Lalan Singh Video: चुनाव आयोग ने ललन सिंह पर दर्ज कराई FIR

Posted by :- Nuruddin

चुनाव आयोग ने बताया कि एक वीडियो में मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की अपील करने के मामले में ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पटना जिला प्रशासन ने वीडियो सर्विलांस टीम की फुटेज की जांच के बाद कार्रवाई की है. मामला भारतीय नागरिक सुरक्षा कोड और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में दर्ज हुआ है.

चुनाव आयोग ने कहा, "वीडियो सर्विलांस टीम की फुटेज की जांच पटना जिला प्रशासन द्वारा की गई. जांच के बाद इस मामले में ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है."

पूरी खबर यहां पढ़ें: ललन सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग का एक्शन, मतदाताओं को रोकने वाले बयान पर FIR दर्ज

12:54 PM (एक महीने पहले)

Raghopur Rally: राजनाथ सिंह ने कहा- कर्पूरी ठाकुर को बीजेपी सरकार ने भारत रत्न दिया

Posted by :- Nuruddin

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ कर्पूरी ठाकुर जी ने बिहार के लिए काम किया. वह तो गरीब के बेटे हैं लेकिन कांग्रेस ने उनकी चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि खुद लेना होगा तो खूब भारत रत्न लेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि दी.

12:49 PM (एक महीने पहले)

दरभंगा में सीएम योगी का भव्य रोड शो

Posted by :- Nuruddin

बिहार के दरभंगा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता एनडीए को जीत का आशीर्वाद देने जा रही है. यहां आयोजित भव्य रोड शो में लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और उम्मीदवारों के समर्थन में नारे लगाए.

 

Advertisement
12:38 PM (एक महीने पहले)

भव्य सीता माता मंदिर का निर्माण किया जा रहा- अमित शाह

Posted by :- Nuruddin

गृह मंत्री अमित शाह आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिहार में कई रैलियां कर रहे हैं. उन्होंने दरभंगा में कहा कि पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से भव्य सीता माता मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर निर्माण पूरा होते ही हम अयोध्या और सीतामढ़ी को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ देंगे.

12:15 PM (एक महीने पहले)

Amit Shah In Darbhanga: अमित शाह ने लालू-राबड़ी पर साधा निशाना, बोले- 'जंगलराज चेहरा बदलकर आना चाहता है'

Posted by :- Sakib

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बिहार में 15 साल तक लालू-राबड़ी का 'जंगलराज' देखे जाने का जिक्र किया है. अमित शाह ने कहा कि यह 'जंगलराज' चेहरा और भेष बदलकर चुपके से वापस आना चाहता है. उन्होंने लोगों से कमल का बटन दबाकर जंगलराज को रोकने और दरभंगा को विकसित जिला बनाने का काम करने की अपील की है.

दरभंगा AIIMS से लाखों को राहत

गृह मंत्री ने कहा कि दरभंगा में AIIMS बन जाने से मिथिला, कोसी और पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाके के लोगों को अब पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि किसी भी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज दरभंगा AIIMS में हो जाएगा. अमित शाह ने कहा कि बिहार के 3.60 करोड़ लोगों के लिए 5 लाख रुपये तक का इलाज मोदी जी ने मुफ्त कर दिया है.

अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी मोदी जी ने दरभंगा में बिहार के दूसरे IT Park का लोकार्पण किया है. उन्होंने कहा कि यह IT Park हमारे बिहार के युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का काम करेगा. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि इससे पूरे मिथिला क्षेत्र में संभावनाओं के अंबार लगने वाले हैं.
 

11:17 AM (एक महीने पहले)

दिनेश लाल यादव के बयान पर बोले पवन सिंह - 'गलत क्या कहा है, सही कहा है'

Posted by :- Nuruddin

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दिनेश लाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी. जब उनसे पूछा गया कि दिनेश लाल यादव ने खेसारी लाल यादव को 'यदुमुल्लाह' कहा है, तो पवन सिंह बोले, "तो क्या गलत कहा है. सही कहा है. लोग मंच से बोल रहे हैं कि मैंने 4-4 ज़िंदगी खराब की है, मैं भी कह सकता हूं कि तुमने 400 ज़िंदगी खराब की है."

10:40 AM (एक महीने पहले)

Bihar First Phase Voting: कर्नाटक के डिप्टी सीएम की बिहार के लोगों को पेड लीव देने की अपील

Posted by :- Nuruddin

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी. उन्होंने बेंगलुरु और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में काम कर रहे बिहार के लोगों को ध्यान में रखते हुए कंपनियों, होटल मालिकों, ठेकेदारों, बिल्डरों और व्यापारियों से अपील की कि वे बिहार के वोटर्स को कम से कम तीन दिन की "पेड लीव" दें ताकि वे चुनाव में हिस्सा ले सकें और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें.

9:46 AM (एक महीने पहले)

Asaduddin Owaisi In Kishanganj: मुस्लिम भाइयों तुम्हारे नेता को आतंकवादी बोला गया- ओवैसी

Posted by :- Nuruddin

किशनगंज से AIMIM उम्मीदवार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, "आज ये चारा चोर का बीटा ने कहा है की हमारा ओवैसी चरमपंथ है तेजस्वी तुम भूल गए तुम्हारा बाप जब मुख्यमंत्री था तब यहां पर नरसिंघार हुआ था. बिहार को तुम जंगलराज बना दिया है. असादुद्दीन ओवैसी सिर्फ बिहार या हैदराबाद का नेता नहीं है बल्कि 30 करोड़ मुसलमानों की आवाज है. अगर आंख से देखोगे तो आंख निकाल लेंगे ऊंगली दिखाओगे तो ऊंगली काट देंगे. जुबान संभाल कर के नहीं बोलोगे तो जुबान काट देंगे. तुम 9वीं फेल हो पढ़े लिखे तो हो नहीं. चरमपंथी का मतलब मालूम है तुमको? मुस्लिम भाइयों तुम्हारे नेता को आतंकवादी बोला गया है."

Advertisement
9:09 AM (एक महीने पहले)

मंदिर नहीं, रोजगार और शिक्षा जरूरी- खेसारी लाल

Posted by :- Nuruddin

छपरा से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल ने कहा कि अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनना जरूरी है, लेकिन अस्पताल, रोजगार और शिक्षा भी उतनी ही जरूरी हैं.

खेसारी लाल ने कहा कि भगवान हमारे दिल और भक्ति में बसते हैं, मंदिरों में तो सिर्फ मूर्ति होती है. उन्होंने कहा कि जो लोग विकास की बात करने से बचते हैं, वे जनता को मंदिर-मस्जिद और सनातन जैसे मुद्दों में उलझाए रखते हैं. खेसारी लाल ने कहा कि वह किसी से नहीं डरते, क्योंकि जनता ने ही उन्हें बनाया है जो वह हैं.

8:55 AM (एक महीने पहले)

Bihar Polls: 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान का समय कम किया गया

Posted by :- Nuruddin

चुनाव आयोग ने पहले चरण की 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान का समय एक घंटे घटा दिया है. अब इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही मतदान होगा. यह फैसला स्थानीय प्रशासन के आग्रह, प्रखंड मुख्यालय से दूरी और सुरक्षा संवेदनशीलता को देखते हुए लिया गया है.

इन 6 विधानसभा सीटों के कुल 2135 मतदान केंद्रों पर मतदान समय कम किया गया है. इनमें सिमरी बख्तियारपुर के 410 बूथ, महिषी के 361 बूथ, तारापुर के 412 बूथ, मुंगेर के 404 बूथ, जमालपुर के 492 बूथ और सूर्यगढ़ा के 56 बूथ शामिल हैं.

वहीं, पहले चरण की बाकी 115 विधानसभा सीटों के 43,206 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान सामान्य रूप से जारी रहेगा.

8:34 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election News: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नेताओं की बिहार में कई रैलियां

Posted by :- Nuruddin

पीएम मोदी का एनडीए महिला कार्यकर्ताओं से संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अपने अंतिम चरण में है. यह कार्यक्रम बीजेपी की 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' पहल के तहत आयोजित होगा.

समय: दोपहर 3:30 बजे

गृह मंत्री अमित शाह की रैलियां (पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन)

11:00 बजे - जनसभा (केवटी, जाले, और औराई विधानसभा)

स्थान: काज़ी अहमद इंटर कॉलेज ग्राउंड, जाले, दरभंगा

12:30 बजे - जनसभा (कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन विधानसभा)

स्थान: गांधी मैदान, चकिया, पिपरा, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)

2:00 बजे - जनसभा (नरकटियागंज, चनपटिया, सिकटा विधानसभा)

स्थान: एस.एस.+2 स्कूल, रामपुरवा, मैनाटांड़ सिकटा, बेतिया (पश्चिमी चंपारण)

जेपी नड्डा की रैलियां और रोड शो

12:55 बजे - जनसभा (बरहरा विधानसभा)

स्थान: दौलतपुर स्पोर्ट्स ग्राउंड, ब्लॉक- कोईलवर, जिला- भोजपुर

3:20 बजे - रोड शो (गया शहर विधानसभा)

स्थान: विष्णु पक से बटा मोड़ तक, गया सिटी

विपक्ष के नेता राहुल गांधी का मंगलवार का कार्यक्रम

12:15 बजे - जनसभा, पकहा गांव (सरकारी आईटीआई के पास), औरंगाबाद

1:30 बजे - जनसभा, हाई स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड, कुटुंबा

3:00 बजे - जनसभा, बुढ़ी पहिमार, वजीरगंज

योगी आदित्यनाथ का रोड शो और रैलियां

11:50 बजे - रोड शो, दरभंगा

1:15 बजे - जनसभा, मोहिउद्दीननगर विधानसभा

2:35 बजे - जनसभा, लखीसराय

4:10 बजे - जनसभा, बैकुंठपुर विधानसभा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैलियां

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को बिहार में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

स्थान: राघोपुर, फतुहा, सिमरी बख्तियारपुर और तारापुर विधानसभा क्षेत्र

8:05 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election: बिहार चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज होगा खत्म

Posted by :- Nuruddin

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे के बाद प्रचार पूरी तरह थम जाएगा. पहले चरण में 6 नवंबर को राज्य के 18 जिलों में मतदान होगा. इन जिलों में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं.

पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं के लिए 45 हजार 341 मतदान केंद्र (बूथ) बनाए गए हैं. वहीं, 1314 प्रत्याशी इस चरण में चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सुरक्षा और मतदान कर्मियों की तैनाती को लेकर सभी जिलों में तैयारी तेज कर दी गई है.

पहले चरण की सभी बूथों पर 5 नवंबर की शाम तक डिस्पैच सेंटर से ईवीएम, वीवीपैट और अन्य आवश्यक चुनाव सामग्री पहुंचाई जाएगी. मतदान दल और सुरक्षा बलों को मतदान स्थलों तक रवाना किया जा रहा है ताकि 6 नवंबर की सुबह मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो सके.

7:43 AM (एक महीने पहले)

बिहार में लोकतंत्र के सफर और 'फुटानीबाज़ों' के उदय की कहानी

Posted by :- Nuruddin

आज़ाद भारत के पहले चुनाव से लेकर बिहार के बाहुबलियों के उदय तक... ये कहानी बताती है कि कैसे गांधी की धरती पर लोकतंत्र की पौध अपराध, जातीय राजनीति और ‘फुटानीबाज़ी’ की आग में झुलसती गई. जानिए कैसे सत्याग्रह की भूमि चंपारण धीरे-धीरे मिनी चंबल में बदली. पढ़ें हमारी खास पेशकश फुटानीबाज़ का पहला भाग.

पढ़ें- आज़ादी से ‘जंगलराज’ तक: बिहार में लोकतंत्र के सफर और 'फुटानीबाज़ों' के उदय की कहानी

Advertisement
7:34 AM (एक महीने पहले)

सीवान, बड़हरिया, बैकुंठपुर में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता करेंगे प्रचार

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वह एक दर्जन से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में कैंपेन करेंगी. दिल्ली सीएम आज सीवान, बड़हरिया, बैकुंठपुर और आसपास के इलाकों में भी प्रचार करेंगी.

7:29 AM (एक महीने पहले)

प्रधानमंत्री मोदी बिहार में NDA की महिला कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में बीजेपी नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की महिला कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का कैंपेनिंग का आखिरी दिन है. यह संवाद बीजेपी की 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' इनिशिएटिव के तहत आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement