scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2025 LIVE: 'ट्रंप ने अलग-अलग देशों में नरेंद्र मोदी का अपमान किया, लेकिन पीएम ने...', दरभंगा से राहुल गांधी का वार

aajtak.in | पटना | 29 अक्टूबर 2025, 7:12 PM IST

Bihar Election News LIVE Updates: बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दल पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ मैदान में उतर चुके हैं. आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के बाद पहली बार बिहार दौरे पर पहुंचे हैं.

rahul gandhi in bihar rahul gandhi in bihar

बिहार में चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. रैली और जनसभाओं के बीच अब जनता को रिझाने के लिए वादों का दौर शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की साझा रैली को संबोधित कर राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है...ये है आज की सच्चाई है.

राहुल से पहले तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित किया और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 12 साल की बच्ची का रेप हो जाती है, क्या यही सुशासन है.

दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कमर कस चुके हैं. आज वे रघुनाथपुर (सीवान), शाहपुर और बक्सर विधानसभा क्षेत्रों में तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दानपुर विधानसभा क्षेत्र में आज शाम 5 बजे बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में रोड शो करेंगी और लोगों से बीजेपी के समर्थन में मतदान की अपील करेंगी.

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

बिहार चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ें यहां...

7:12 PM (एक महीने पहले)

गांधी और लालू परिवार देश के लिए नहीं, सत्ता के लिए हैं- पटना में खा गुप्ता का हमला

Posted by :- Satyam Baghel

पटना में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और लालू यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा- गांधी परिवार की राजनीति सिर्फ इसी बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सिर्फ उनके ही घर से बने. लालू यादव और उनके परिवार पर भी निशाना साधते हुए रेखा गुप्ता ने कहा- ये लोग चारा घोटने वाले हैं. लालू के शासनकाल में जब कोई उनके घर मिठाई लेकर जाता था तो कहा जाता था- मिठाई अपने साथ ले जाओ, लेकिन कार यहीं छोड़ दो. क्या आप ऐसे लोगों को फिर से सत्ता में लाना चाहते हैं?

राहुल गांधी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति को न आचरण का पता है, न गंगा जी में स्नान का, न घंटी का, जो राम जी के अस्तित्व पर सवाल उठाता था, वो अब बिहार में आकर रटाए हुए भाषण सुना रहा है.' रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल (Emergency) लगाई थी, और आज वही परिवार लोकतंत्र की बात करता है. दिल्ली की CM ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में पूर्वांचली भाइयों के लिए सिर्फ छठ पूजा का आयोजन ही नहीं कराया, बल्कि उनके सम्मान की लड़ाई भी लड़ी है.

7:07 PM (एक महीने पहले)

RJD ने 10 बागियों पर लिखा सख्त एक्शन

Posted by :- Satyam Baghel

बिहार विधानसभा चुनाव में बगावत करने वाले 10 नेताओं पर आरजेडी ने सख्त एक्शन लिया है. पार्टी ने सभी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

निष्कासित नेताओं में विधायक और कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं-

- फतेह बहादुर सिंह, विधायक, डेहरी

- सतीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, नालंदा

- मो. सैय्यद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, बिहार शरीफ

- मो. गुलाम जिलानी वारसी, पूर्व विधायक, कांटी

- मो. रियाजुल हक राजू, पूर्व विधायक, गोपालगंज

- अमोद कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव, पूर्णिया

- विरेंद्र कुमार शर्मा, क्रियाशील सदस्य, सिंहेश्वर

- ई. प्रणव प्रकाश, क्रियाशील सदस्य, मधेपुरा

- जिप्सा आनंद, प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ व जिला परिषद सदस्य, भोजपुर

- राजीव रंजन उर्फ पिंकू, राजद नेता व क्रियाशील सदस्य, भोजपुर

आरजेडी ने बयान जारी कर कहा कि यह कदम दल विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ संगठन की अनुशासनात्मक कार्रवाई है.

4:12 PM (एक महीने पहले)

अमीरों को साफ पानी, गरीबों को गंदा पानी- राहुल गांधी

Posted by :- Satyam Baghel

दरभंगा रैली में राहुल गांधी ने दिल्ली की यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, 'एक तरफ मां यमुना गंदी बह रही हैं, दूसरी तरफ मोदी के लिए पाइप से साफ पानी भरा गया. ये सब ड्रामेबाजी थी. जैसे ही जनता ने TV पर साफ पानी वाला पाइपलाइन देखा, मोदी वहां जाने से मना कर गए. यही हिंदुस्तान की सच्चाई है. अमीरों के लिए साफ पानी, गरीबों के लिए गंदा पानी.

राहुल गांधी ने मोदी के कॉर्पोरेट लिंक पर सबसे बड़ा हमला बोला. कांग्रेस नेता ने कहा, 'अंबानी की शादी में मोदी गए, लेकिन मैं नहीं गया. क्योंकि मोदी, अडानी-अंबानी के औजार हैं. वो आपके चुने हुए प्रधानमंत्री नहीं, इन लोगों के लिए रास्ता खोलने वाले हैं.' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी से छोटे व्यापार खत्म किए, गलत GST लागू किया, बिहार और धारावी की जमीनें औने-पौने दामों में दे दीं.

राहुल बोले, मोदी कहते हैं उन्होंने सस्ता इंटरनेट डेटा दिया. लेकिन फायदा किसे हुआ? Jio के मालिक को. जनता को नहीं, अंबानी को इंटरनेट का स्पेक्ट्रम दिया गया.

4:08 PM (एक महीने पहले)

ट्रंप से डरते हैं मोदी: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Posted by :- Satyam Baghel

बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डर गए और देश की गरिमा की रक्षा करने में नाकाम रहे. राहुल गांधी ने कहा, टट्रंप ने 50 बार कहा कि उसने नरेंद्र मोदी को डराकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाया. लेकिन मोदी जी के मुंह से ‘चूं’ तक नहीं निकला. ट्रंप रोज अलग-अलग देशों में जाकर मोदी का अपमान कर रहा है, लेकिन मोदी एक बार भी नहीं बोले कि ट्रंप झूठ बोल रहा है. मोदी में कुछ कहने का दम ही नहीं है. ऐसा आदमी बिहार में विकास नहीं ला सकता.'

राहुल ने कहा कि 1971 की जंग में इंदिरा गांधी ने अमेरिका को चुनौती दी थी. इंदिरा गांधी ने साफ कहा था ‘हम आपसे नहीं डरते’. प्रधानमंत्री ऐसे होते हैं. 

Advertisement
4:04 PM (एक महीने पहले)

नरेंद्र मोदी ट्रंप से डरते हैं: दरभंगा में बोले राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

राहुल-तेजस्वी की दूसरी रैली दरभंगा में शुरू हो चुकी है. यहां राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ट्रंप से डरते हैं. ट्रंप ने 50 बार कहा कि उसने नरेंद्र मोदी को डराकर 'ऑपरेशन सिंदूर' रुकवाया है, लेकिन मोदी के मुंह से 'चूं' तक नहीं निकला. ट्रंप हर दिन, अलग-अलग देशों में जाकर नरेंद्र मोदी का अपमान कर रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक बार नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहा है. नरेंद्र मोदी में कुछ कहने का दम ही नहीं है. ऐसा आदमी बिहार में कभी विकास नहीं ला सकता. 1971 की लड़ाई में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति से साफ कह दिया था- हम आपसे नहीं डरते- प्रधानमंत्री ऐसे होते हैं.'

3:55 PM (एक महीने पहले)

तेजस्वी यादव ने किया नौकरी का वादा

Posted by :- Vishnu Rawal

दरभंगा में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'आप सब लोग यदि मुझे एक मौका देंगे तो नौकरी पक्की होगी. हमारी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक अधिनियम बनाया जाएगा कि जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार में एक हम सरकारी नौकरी देंगे. पहले भी यह भाजपा के लोग और हमारे 'चाचा' नीतीश कुमार मेरे द्वारा 20 लाख नौकरी देने के वादे पर कहा करते थे कि नौकरी देना असंभव है, लेकिन जब मैं 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहा तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली...ये हम लोगों का प्रण है कि हमें बेरोजगारी को जड़ से खत्म करना है.'
 

3:53 PM (एक महीने पहले)

प्रशांत किशोर का सीएम योगी पर हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

जनसुराज के प्रशांत किशोर ने मधेपुरा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. PK ने पलायन को मुद्दा न मानने पर योगी आदित्यनाथ को घेरा, बोले, 'योगी आदित्यनाथ को बिहार के लोगों के दर्द की समझ नहीं है. उनको सिर्फ हिंदू-मुसलमान करना है, यूपी में तरक्की हो रही और बिहार पीछे जा रहा तो ये मजा ले रहे हैं.

तेजस्वी पर भी PK ने हमला किया. कहा, 'तेजस्वी यादव के माता-पिता पूरा बिहार लूटे और जानवर का भी चारा खा गए, अपने शासन में 5 लाख नौकरी भी नहीं दिए, लालटेन का जमाना खत्म हुआ अब लोगों को स्कूल का बस्ता चाहिए.'

3:42 PM (एक महीने पहले)

लालू-राहुल दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक बने हैं: अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

बेगूसराय के भगवानपुर में अमित शाह ने जनसभा की. यहां उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा एक महीने बाद यहां फिर से आए हैं. पहले आए थे तो घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाले थे. मैं आज बेगूसराय वालों को पूछने आया हूं. क्या बिहार की मतदाता सूची में घुसपैठिए होने चाहिए क्या? ये लालू-राहुल दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक बने हैं, लेकिन मैं आपसे आज वादा करके जाता हूं कि बिहार की भूमि से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालने का काम करूंगा.'

2:01 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: चुनाव से पहले करालो काम: राहुल गांधी

Posted by :- Nitin

Bihar Assembly Election: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप को जो कराना है वो चुनाव से पहले करा लो, क्योंकि ये लोग चुनाव के बाद अंबानी की शादियों में दिखाई देंगे. राहुल गांधी ने वोट चोरी के अपने पुराने आरोप दोहराते हुए कहा, इन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोट चोरी की. बिहार में करना चाहेंगे. बिहार में हम हर वर्ग और धर्म की सरकार बनाएंगे, ये मेरी गारंटी है.

Advertisement
1:52 PM (एक महीने पहले)

Mahagathbandhan: 'मेड इन चाइना नहीं...मेड इन बिहार होना चाहिए', मुजफ्फरपुर में बोले राहुल

Posted by :- Nitin

Bihar Election 2025: उन्होंने रैली में बोलते हुए कहा कि नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है. आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि अति पिछड़ों की आवाज़ वहां सुनी जाती है. तीन-चार लोग इसे नियंत्रित करते हैं. भाजपा इसे नियंत्रित करती है. उनके हाथ में रिमोट कंट्रोलर है और उनका सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आप जातिगत जनगणना करवाइए. उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा... भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ है. वे इसे नहीं चाहते. 

राहुल ने आगे कहा कि बिहार में स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा नहीं है,अगर बिहार में इलाज करना है तो नहीं हो सकता. ये हम बदलना चाहते हैं. हमारा कहना है कि मेड इन चाइना नहीं मेड इन बिहार होना चाहिए.

1:50 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: बीेजेपी के हाथ में है रिमोट कंट्रोल, बोले राहुल गांधी

Posted by :- Nitin

Mahagathbandhan: मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में कहीं भी जाता हूं बिहार का युवा मुझे मिलते हैं. आपने दिल्ली, गुजरात और मुंबई को बनाया. देश को छोड़िए, दुनिया के कई दूसरे देशों में आपने विकास में भूमिका निभाई, लेकिन बिहार में आपको काम नहीं मिल रहा. 20 साल से नीतीश सरकार चला रही है, नीतीश कुमार का रिपोर्ट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है. अपने को अतिपिछड़ा कहते हैं, इन्होंने समाज के कमजोर वर्ग के लिए आखिर 20 साल में क्या किया? वोट चोरी के खिलाफ मैंने बिहार की यात्रा की, आप किसी से कम नहीं नजर आए, ये प्रदेश सबसे आगे जा सकता है.

उन्होंने कहा, 'क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं, जहां अडानी को 1-2 रुपए में जमीन दे दी जाए और युवाओं को रोजगार न मिले. ऐसा बिहार हमें नहीं चाहिए.' उन्होंने बीजेपी पर सामाजिक न्याय के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है.

 

 

1:41 PM (एक महीने पहले)

मैंने नहीं किया किस का नुकसान: तेजस्वी यादव

Posted by :- Nitin

तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी की परछाई भी गलत करेगी तो उसको भी हम लोग सजा देंगे. मैंने किसा का नुकसान नहीं किया. 

1:38 PM (एक महीने पहले)

सरकारी नौकरी के लिए 20 दिनों में बनाएंगे कानून, मुजफ्फरपुर में बोले तेजस्वी

Posted by :- Nitin

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की साझा रैली में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में 12 साल की बच्ची का रेप हो जाता है... क्या यही सुशासन है. उन्होंने अपना वादा दोहराते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद 20 दिनों के अंदर नौकरी देने के लिए कानून बनाया जाएगा. 

1:20 PM (एक महीने पहले)

मां सीता के मंदिर का कराएंगे निर्माण, दरभंगा में बोले अमित शाह

Posted by :- Nitin

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में विशाल जनसभा को संबोधन कर महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर मिथिला और बिहार की धरती का सम्मान करने का काम किया है. इसके साथ साथ स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को पद्म विभूषण देकर पूरे मिथिला की संस्कृति और कला का सम्मान किया है.

उन्होंने कहा कि हमने मिथिला के सम्मान के लिए ढेर सारी चीजें की हैं. मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में रखा, मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिया, मखाना बोर्ड की स्थापना किया. यहां भव्य सीता माता का मंदिर बनने जा रहा है, साढ़े 500 साल से रामलला टेंट में थे, हमने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाने का काम किया.

Advertisement
1:06 PM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: मुजफ्फरपुर पहुंचे राहुल गांधी, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित

Posted by :- Nitin

Bihar Assembly Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे गए हैं, जहां वह सकरा विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव संग एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. 

11:20 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: दानापुर में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का रोड शो

Posted by :- Nitin

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ जुटे हुए हैं. इसी बीच जानकारी आ रही है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दानपुर विधानसभा क्षेत्र में आज शाम 5 बजे बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में रोड शो करेंगी और लोगों से बीजेपी के समर्थन में मतदान की अपील करेंगी.

10:37 AM (एक महीने पहले)

झूठ का पुलिंदा है महागठबंधन का घोषणापत्र, बोले BJP नेता सीआर केसवन

Posted by :- Nitin

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने बिहार चुनाव के लिए जारी महागठबंधन के घोषणापत्र को दृष्टिहीन बताया है. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, महागठबंधन के घोषणापत्र में कोई उचित योजना या दृष्टि नहीं है. ये धोखे और विभाजन से भरा है. महागठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. यह बिहार के लोगों को गुमराह करने, गलत सूचना देने और ठगने के एकमात्र कपटपूर्ण मकसद से झूठ का पुलिंदा है, लेकिन सौभाग्य से बिहार के लोग बहुत समझदार और समझदार हैं. वे भ्रष्ट राजद-कांग्रेस के नापाक मंसूबों से वाकिफ हैं और वे इन धोखेबाजों को परास्त कर देंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि देश में हर कोई जानता है कि राहुल गांधी एक असफल राजनेता हैं, यही वजह है कि राजद ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल को पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया था.

10:31 AM (एक महीने पहले)

वक्फ पर दिए बयान को लेकर ने BJP नेता ने तेजस्वी को घेरा, कहा- पूरे देश में हुई थी विधेयक पर चर्चा

Posted by :- Nitin

वक्फ संशोधन कानून को लेकर तेजस्वी यादव ने दिए बयान को लेकर बीजेपी ने सतीश पूनिया ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'वक्फ विधेयक पर पूरे देश में व्यापक चर्चा हुई है. ये किसी जाति, संप्रदाय या धर्म के खिलाफ नहीं है. ये सभी गरीब लोगों के उत्थान के लिए है और इसे अच्छे इरादों से पेश किया गया था, अगर राजद और महागठबंधन गठबंधन के लोग इसे चुनावी मुद्दा बनाकर वोटों को लुभाने की कोशिश करेंगे तो मुझे लगता है कि लोग इस पर भरोसा नहीं करेंगे. ये अच्छे इरादों के साथ पेश किया गया विधेयक था. यह सभी के अधिकारों के लिए था. यह किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं था...'

 

10:25 AM (एक महीने पहले)

बिहार चुनाव: बांका में जनसभा को संबोधित करेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Posted by :- Nitin

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार जोरों पर है, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बीजेपी ने बिहार में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों को तैनात कर दिया है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बांका के कटोरिया में सुबह 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
9:35 AM (एक महीने पहले)

आज दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह

Posted by :- Nitin

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह बुधवार को ताबड़तोड़ तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले अमित शाह दोपहर सवा 12 बजे दरभंगा के अलीनगर में जनसभा करेंगे और फिर डेढ़ बजे समस्तीपुर के रोसड़ा में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर तीन बजे बेगूसराय के भगवानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 

8:50 AM (एक महीने पहले)

बिहार में आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम योगी

Posted by :- Nitin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बिहार में एनडीए के लिए चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है. आज वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस बारे में सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी है. सीएम ने बताया कि वह आज बिहार के रघुनाथपुर (सीवान), शाहपुर और बक्सर विधानसभा क्षेत्रों में तीन रैलियां करेंगे.

अपनी जनसभाओं के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने एक्स पर लिखा, 'बिहार के सब भाई-बहिन लोगन के प्रणाम बा...आज रघुनाथपुर, शाहपुर एवं बक्सर विधान सभा क्षेत्र वासियों से संवाद का अवसर प्राप्त होगा. ज्ञान, क्रांति और भक्ति की धरा बिहार पुन: सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रतीक एनडीए के साथ है. भ्रष्टाचारी और विभाजनकारी ताकतों का जवाब हमें एकजुट होकर देना है. बिहार है तैयार, फिर एनडीए सरकार.'

8:07 AM (एक महीने पहले)

Bihar Election Live: मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभा करेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Nitin

Bihar Election 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह आरजेडी नेता के साथ तेजस्वी यादव के साथ दोपहर साढ़े 12 बजे मुजफ्फरपुर और सवा दो बजे दरभंगा में संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement