rahul gandhi in bihar बिहार में चुनावी प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. रैली और जनसभाओं के बीच अब जनता को रिझाने के लिए वादों का दौर शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की साझा रैली को संबोधित कर राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है...ये है आज की सच्चाई है.
राहुल से पहले तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित किया और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 12 साल की बच्ची का रेप हो जाती है, क्या यही सुशासन है.
दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कमर कस चुके हैं. आज वे रघुनाथपुर (सीवान), शाहपुर और बक्सर विधानसभा क्षेत्रों में तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दानपुर विधानसभा क्षेत्र में आज शाम 5 बजे बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में रोड शो करेंगी और लोगों से बीजेपी के समर्थन में मतदान की अपील करेंगी.
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
बिहार चुनाव से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ें यहां...
पटना में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और लालू यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा- गांधी परिवार की राजनीति सिर्फ इसी बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सिर्फ उनके ही घर से बने. लालू यादव और उनके परिवार पर भी निशाना साधते हुए रेखा गुप्ता ने कहा- ये लोग चारा घोटने वाले हैं. लालू के शासनकाल में जब कोई उनके घर मिठाई लेकर जाता था तो कहा जाता था- मिठाई अपने साथ ले जाओ, लेकिन कार यहीं छोड़ दो. क्या आप ऐसे लोगों को फिर से सत्ता में लाना चाहते हैं?
राहुल गांधी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति को न आचरण का पता है, न गंगा जी में स्नान का, न घंटी का, जो राम जी के अस्तित्व पर सवाल उठाता था, वो अब बिहार में आकर रटाए हुए भाषण सुना रहा है.' रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल (Emergency) लगाई थी, और आज वही परिवार लोकतंत्र की बात करता है. दिल्ली की CM ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में पूर्वांचली भाइयों के लिए सिर्फ छठ पूजा का आयोजन ही नहीं कराया, बल्कि उनके सम्मान की लड़ाई भी लड़ी है.
बिहार विधानसभा चुनाव में बगावत करने वाले 10 नेताओं पर आरजेडी ने सख्त एक्शन लिया है. पार्टी ने सभी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
निष्कासित नेताओं में विधायक और कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं-
- फतेह बहादुर सिंह, विधायक, डेहरी
- सतीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, नालंदा
- मो. सैय्यद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, बिहार शरीफ
- मो. गुलाम जिलानी वारसी, पूर्व विधायक, कांटी
- मो. रियाजुल हक राजू, पूर्व विधायक, गोपालगंज
- अमोद कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव, पूर्णिया
- विरेंद्र कुमार शर्मा, क्रियाशील सदस्य, सिंहेश्वर
- ई. प्रणव प्रकाश, क्रियाशील सदस्य, मधेपुरा
- जिप्सा आनंद, प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ व जिला परिषद सदस्य, भोजपुर
- राजीव रंजन उर्फ पिंकू, राजद नेता व क्रियाशील सदस्य, भोजपुर
आरजेडी ने बयान जारी कर कहा कि यह कदम दल विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ संगठन की अनुशासनात्मक कार्रवाई है.
दरभंगा रैली में राहुल गांधी ने दिल्ली की यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, 'एक तरफ मां यमुना गंदी बह रही हैं, दूसरी तरफ मोदी के लिए पाइप से साफ पानी भरा गया. ये सब ड्रामेबाजी थी. जैसे ही जनता ने TV पर साफ पानी वाला पाइपलाइन देखा, मोदी वहां जाने से मना कर गए. यही हिंदुस्तान की सच्चाई है. अमीरों के लिए साफ पानी, गरीबों के लिए गंदा पानी.
राहुल गांधी ने मोदी के कॉर्पोरेट लिंक पर सबसे बड़ा हमला बोला. कांग्रेस नेता ने कहा, 'अंबानी की शादी में मोदी गए, लेकिन मैं नहीं गया. क्योंकि मोदी, अडानी-अंबानी के औजार हैं. वो आपके चुने हुए प्रधानमंत्री नहीं, इन लोगों के लिए रास्ता खोलने वाले हैं.' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी से छोटे व्यापार खत्म किए, गलत GST लागू किया, बिहार और धारावी की जमीनें औने-पौने दामों में दे दीं.
राहुल बोले, मोदी कहते हैं उन्होंने सस्ता इंटरनेट डेटा दिया. लेकिन फायदा किसे हुआ? Jio के मालिक को. जनता को नहीं, अंबानी को इंटरनेट का स्पेक्ट्रम दिया गया.
बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डर गए और देश की गरिमा की रक्षा करने में नाकाम रहे. राहुल गांधी ने कहा, टट्रंप ने 50 बार कहा कि उसने नरेंद्र मोदी को डराकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाया. लेकिन मोदी जी के मुंह से ‘चूं’ तक नहीं निकला. ट्रंप रोज अलग-अलग देशों में जाकर मोदी का अपमान कर रहा है, लेकिन मोदी एक बार भी नहीं बोले कि ट्रंप झूठ बोल रहा है. मोदी में कुछ कहने का दम ही नहीं है. ऐसा आदमी बिहार में विकास नहीं ला सकता.'
राहुल ने कहा कि 1971 की जंग में इंदिरा गांधी ने अमेरिका को चुनौती दी थी. इंदिरा गांधी ने साफ कहा था ‘हम आपसे नहीं डरते’. प्रधानमंत्री ऐसे होते हैं.
राहुल-तेजस्वी की दूसरी रैली दरभंगा में शुरू हो चुकी है. यहां राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ट्रंप से डरते हैं. ट्रंप ने 50 बार कहा कि उसने नरेंद्र मोदी को डराकर 'ऑपरेशन सिंदूर' रुकवाया है, लेकिन मोदी के मुंह से 'चूं' तक नहीं निकला. ट्रंप हर दिन, अलग-अलग देशों में जाकर नरेंद्र मोदी का अपमान कर रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक बार नहीं कहा कि ट्रंप झूठ बोल रहा है. नरेंद्र मोदी में कुछ कहने का दम ही नहीं है. ऐसा आदमी बिहार में कभी विकास नहीं ला सकता. 1971 की लड़ाई में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति से साफ कह दिया था- हम आपसे नहीं डरते- प्रधानमंत्री ऐसे होते हैं.'
दरभंगा में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'आप सब लोग यदि मुझे एक मौका देंगे तो नौकरी पक्की होगी. हमारी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक अधिनियम बनाया जाएगा कि जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उस परिवार में एक हम सरकारी नौकरी देंगे. पहले भी यह भाजपा के लोग और हमारे 'चाचा' नीतीश कुमार मेरे द्वारा 20 लाख नौकरी देने के वादे पर कहा करते थे कि नौकरी देना असंभव है, लेकिन जब मैं 17 महीने उपमुख्यमंत्री रहा तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली...ये हम लोगों का प्रण है कि हमें बेरोजगारी को जड़ से खत्म करना है.'
जनसुराज के प्रशांत किशोर ने मधेपुरा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. PK ने पलायन को मुद्दा न मानने पर योगी आदित्यनाथ को घेरा, बोले, 'योगी आदित्यनाथ को बिहार के लोगों के दर्द की समझ नहीं है. उनको सिर्फ हिंदू-मुसलमान करना है, यूपी में तरक्की हो रही और बिहार पीछे जा रहा तो ये मजा ले रहे हैं.
तेजस्वी पर भी PK ने हमला किया. कहा, 'तेजस्वी यादव के माता-पिता पूरा बिहार लूटे और जानवर का भी चारा खा गए, अपने शासन में 5 लाख नौकरी भी नहीं दिए, लालटेन का जमाना खत्म हुआ अब लोगों को स्कूल का बस्ता चाहिए.'
बेगूसराय के भगवानपुर में अमित शाह ने जनसभा की. यहां उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा एक महीने बाद यहां फिर से आए हैं. पहले आए थे तो घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाले थे. मैं आज बेगूसराय वालों को पूछने आया हूं. क्या बिहार की मतदाता सूची में घुसपैठिए होने चाहिए क्या? ये लालू-राहुल दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षक बने हैं, लेकिन मैं आपसे आज वादा करके जाता हूं कि बिहार की भूमि से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर निकालने का काम करूंगा.'
Bihar Assembly Election: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप को जो कराना है वो चुनाव से पहले करा लो, क्योंकि ये लोग चुनाव के बाद अंबानी की शादियों में दिखाई देंगे. राहुल गांधी ने वोट चोरी के अपने पुराने आरोप दोहराते हुए कहा, इन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोट चोरी की. बिहार में करना चाहेंगे. बिहार में हम हर वर्ग और धर्म की सरकार बनाएंगे, ये मेरी गारंटी है.
Bihar Election 2025: उन्होंने रैली में बोलते हुए कहा कि नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है. आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि अति पिछड़ों की आवाज़ वहां सुनी जाती है. तीन-चार लोग इसे नियंत्रित करते हैं. भाजपा इसे नियंत्रित करती है. उनके हाथ में रिमोट कंट्रोलर है और उनका सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आप जातिगत जनगणना करवाइए. उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा... भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ है. वे इसे नहीं चाहते.
राहुल ने आगे कहा कि बिहार में स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा नहीं है,अगर बिहार में इलाज करना है तो नहीं हो सकता. ये हम बदलना चाहते हैं. हमारा कहना है कि मेड इन चाइना नहीं मेड इन बिहार होना चाहिए.
Mahagathbandhan: मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में कहीं भी जाता हूं बिहार का युवा मुझे मिलते हैं. आपने दिल्ली, गुजरात और मुंबई को बनाया. देश को छोड़िए, दुनिया के कई दूसरे देशों में आपने विकास में भूमिका निभाई, लेकिन बिहार में आपको काम नहीं मिल रहा. 20 साल से नीतीश सरकार चला रही है, नीतीश कुमार का रिपोर्ट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है. अपने को अतिपिछड़ा कहते हैं, इन्होंने समाज के कमजोर वर्ग के लिए आखिर 20 साल में क्या किया? वोट चोरी के खिलाफ मैंने बिहार की यात्रा की, आप किसी से कम नहीं नजर आए, ये प्रदेश सबसे आगे जा सकता है.
उन्होंने कहा, 'क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं, जहां अडानी को 1-2 रुपए में जमीन दे दी जाए और युवाओं को रोजगार न मिले. ऐसा बिहार हमें नहीं चाहिए.' उन्होंने बीजेपी पर सामाजिक न्याय के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है.
तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तेजस्वी की परछाई भी गलत करेगी तो उसको भी हम लोग सजा देंगे. मैंने किसा का नुकसान नहीं किया.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में महागठबंधन की साझा रैली में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में 12 साल की बच्ची का रेप हो जाता है... क्या यही सुशासन है. उन्होंने अपना वादा दोहराते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद 20 दिनों के अंदर नौकरी देने के लिए कानून बनाया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में विशाल जनसभा को संबोधन कर महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देकर मिथिला और बिहार की धरती का सम्मान करने का काम किया है. इसके साथ साथ स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी को पद्म विभूषण देकर पूरे मिथिला की संस्कृति और कला का सम्मान किया है.
उन्होंने कहा कि हमने मिथिला के सम्मान के लिए ढेर सारी चीजें की हैं. मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में रखा, मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिया, मखाना बोर्ड की स्थापना किया. यहां भव्य सीता माता का मंदिर बनने जा रहा है, साढ़े 500 साल से रामलला टेंट में थे, हमने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाने का काम किया.
Bihar Assembly Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे गए हैं, जहां वह सकरा विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव संग एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ जुटे हुए हैं. इसी बीच जानकारी आ रही है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दानपुर विधानसभा क्षेत्र में आज शाम 5 बजे बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में रोड शो करेंगी और लोगों से बीजेपी के समर्थन में मतदान की अपील करेंगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने बिहार चुनाव के लिए जारी महागठबंधन के घोषणापत्र को दृष्टिहीन बताया है. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, महागठबंधन के घोषणापत्र में कोई उचित योजना या दृष्टि नहीं है. ये धोखे और विभाजन से भरा है. महागठबंधन का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. यह बिहार के लोगों को गुमराह करने, गलत सूचना देने और ठगने के एकमात्र कपटपूर्ण मकसद से झूठ का पुलिंदा है, लेकिन सौभाग्य से बिहार के लोग बहुत समझदार और समझदार हैं. वे भ्रष्ट राजद-कांग्रेस के नापाक मंसूबों से वाकिफ हैं और वे इन धोखेबाजों को परास्त कर देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि देश में हर कोई जानता है कि राहुल गांधी एक असफल राजनेता हैं, यही वजह है कि राजद ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल को पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया था.
वक्फ संशोधन कानून को लेकर तेजस्वी यादव ने दिए बयान को लेकर बीजेपी ने सतीश पूनिया ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'वक्फ विधेयक पर पूरे देश में व्यापक चर्चा हुई है. ये किसी जाति, संप्रदाय या धर्म के खिलाफ नहीं है. ये सभी गरीब लोगों के उत्थान के लिए है और इसे अच्छे इरादों से पेश किया गया था, अगर राजद और महागठबंधन गठबंधन के लोग इसे चुनावी मुद्दा बनाकर वोटों को लुभाने की कोशिश करेंगे तो मुझे लगता है कि लोग इस पर भरोसा नहीं करेंगे. ये अच्छे इरादों के साथ पेश किया गया विधेयक था. यह सभी के अधिकारों के लिए था. यह किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं था...'
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार जोरों पर है, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बीजेपी ने बिहार में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों को तैनात कर दिया है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बांका के कटोरिया में सुबह 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह बुधवार को ताबड़तोड़ तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले अमित शाह दोपहर सवा 12 बजे दरभंगा के अलीनगर में जनसभा करेंगे और फिर डेढ़ बजे समस्तीपुर के रोसड़ा में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर तीन बजे बेगूसराय के भगवानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बिहार में एनडीए के लिए चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है. आज वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस बारे में सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी है. सीएम ने बताया कि वह आज बिहार के रघुनाथपुर (सीवान), शाहपुर और बक्सर विधानसभा क्षेत्रों में तीन रैलियां करेंगे.
अपनी जनसभाओं के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने एक्स पर लिखा, 'बिहार के सब भाई-बहिन लोगन के प्रणाम बा...आज रघुनाथपुर, शाहपुर एवं बक्सर विधान सभा क्षेत्र वासियों से संवाद का अवसर प्राप्त होगा. ज्ञान, क्रांति और भक्ति की धरा बिहार पुन: सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रतीक एनडीए के साथ है. भ्रष्टाचारी और विभाजनकारी ताकतों का जवाब हमें एकजुट होकर देना है. बिहार है तैयार, फिर एनडीए सरकार.'
Bihar Election 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह आरजेडी नेता के साथ तेजस्वी यादव के साथ दोपहर साढ़े 12 बजे मुजफ्फरपुर और सवा दो बजे दरभंगा में संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.