तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. Bihar Election Live News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
सत्ता पक्ष की तरफ से भाजपा और जदयू की साझेदारी में एनडीए फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार और केंद्र में मोदी सरकार के कामकाज को आधार बनाकर एनडीए मतदाताओं से समर्थन मांग रहा है.
वहीं, विपक्षी महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) की तरफ से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और सुशासन के मुद्दों पर एनडीए को घेरा. तेजस्वी ने 'बिहार का तेजस्वी प्रण' के जरिए युवाओं और किसानों से रोजगार व विकास का वादा किया है.
राज्य में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष, 3.5 करोड़ महिलाएं और 14 लाख प्रथम बार वोटर शामिल हैं. इस बार लगभग 90,712 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. बिहार की सियासत अब 6 नवंबर को मतदाताओं के फैसले का इंतजार कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 6 नवंबर को अररिया और भागलपुर, 7 नवंबर को औरंगाबाद और भभुआ, जबकि 8 नवंबर को सीतापुर और बेतिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इन रैलियों के जरिए एनडीए अपने प्रचार अभियान को और गति देने की तैयारी में है. पहले चरण का मतदान कल होना है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि वे दोपहर 12 बजे ‘The H Files’ के तहत एक और 'वोट चोरी' पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने लोगों से इसे लाइव देखने की अपील की है.
चुनावी विवाद में फंसे जेडीयू सांसद ललन सिंह ने मोकामा बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका वीडियो तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल गरीबों की सुरक्षा की बात की थी, न कि किसी को वोटिंग से रोकने की. ललन सिंह ने आरजेडी पर भ्रामक प्रचार फैलाने और जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया.
पूरी खबर यहां पढ़ें: मतदाताओं को बीच रास्ते में रोकने वाले बयान पर ललन सिंह की सफाई, FIR पर बोले- RJD का ट्वीट भ्रामक
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. मुंगेर सीट से जन सुराज के उम्मीदवार संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं और पार्टी उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: बिहार चुनाव में PK को बड़ा झटका, वोटिंग से पहले कैंडिडेट संजय सिंह बीजेपी में शामिल
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर नीतीश-भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में अब तक 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल ध्वस्त हो चुके हैं और सरकार इसका जिम्मा 'चूहों' पर डाल रही है. उन्होंने कहा, "एक और पुल गिरा. भ्रष्ट नीतीश-भाजपा सरकार में अब तक 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल-पुलिया ध्वस्त हो चुके हैं. इनमें निर्माणाधीन, नवनिर्मित और एनडीए शासन में बने पुलों की संख्या अधिक है. इसके भी जिम्मेवार चूहे हैं."
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नरकटियागंज से ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो RSS की विचारधारा वाला है और खुलेआम तलवारें बांटता फिरता है. नरकटियागंज से आरजेडी ने दीपक यादव को टिकट दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगी और ज्यादातर ओपिनियन पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. मालवीय ने कहा कि ‘पोल ऑफ पोल्स’ भी यही संकेत दे रहा है कि एनडीए सत्ता में लौटेगा.

बहादुरगंज विधानसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम पर चुनावी सभा में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. उन्होंने अपने भाषण में तेजस्वी यादव के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर प्रचार जोरों पर है. आज राज्य के अलग-अलग इलाकों में कई बड़े नेता चुनावी जनसभाएं करेंगे.
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज बेतिया के वाल्मिकीनगर और चनपटिया में जनसभा करेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कटिहार, किशनगंज और अररिया में चुनावी रैलियां करेंगे.
- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान का आज का कार्यक्रम भी व्यस्त रहेगा. वह अमरपुर, सुल्तानगंज, पीरपैंती, पूर्णिया सदर और सन्हौला में जनसभाएं करेंगे.
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज नरकटियागंज और मधुबन, जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बांका, जमुई, सिकंदरा और गुरुआ में रैलियां करेंगे.
- राजद नेता तेजस्वी यादव आज पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी में जनसभाएं करेंगे.
- HAM प्रमुख जीतन राम मांझी बांका के बाराहाट और जमुई में सभाएं करेंगे.
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव बांका, जमुई और खैरा में चुनाव प्रचार करेंगे.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गया जी और रोहतास में रैली करेंगे.
- असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी में जनसभाएं करेंगे.
बिहार चुनाव के तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में जनसभाएं करेंगे. इन क्षेत्रों में 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ममें प्रचार करेंगी.
बिहार चुनाव अभियान के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 5 नवंबर यानी आज औरंगाबाद और वजीरगंज में रैलियां करेंगे, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उसी दिन कुटुंबा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बिहार चुनाव 2025 के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में जनसभाएं करेंगे. इन क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है.