scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2025 Live: नीतीश-बीजेपी सरकार में 30 हजार करोड़ के पुल ध्वस्त, क्या चूहा जिम्मेदार... तेजस्वी का तंज

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 नवंबर 2025, 6:04 PM IST

Bihar Election 2025 Live Updates: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी सरगर्मी थम गई है. पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे दिग्गजों ने बीते दिन चुनावी मैदान में पूरा जोर लगाया. 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. आज के तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...

तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं.

Bihar Election Live News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.

सत्ता पक्ष की तरफ से भाजपा और जदयू की साझेदारी में एनडीए फिर से सत्ता में वापसी की कोशिश में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार और केंद्र में मोदी सरकार के कामकाज को आधार बनाकर एनडीए मतदाताओं से समर्थन मांग रहा है.

वहीं, विपक्षी महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) की तरफ से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और सुशासन के मुद्दों पर एनडीए को घेरा. तेजस्वी ने 'बिहार का तेजस्वी प्रण' के जरिए युवाओं और किसानों से रोजगार व विकास का वादा किया है.

राज्य में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष, 3.5 करोड़ महिलाएं और 14 लाख प्रथम बार वोटर शामिल हैं. इस बार लगभग 90,712 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. बिहार की सियासत अब 6 नवंबर को मतदाताओं के फैसले का इंतजार कर रही है.

1:51 PM (3 दिन पहले)

PM Modi Rally: चुनाव के दूसरे चरण के लिए PM मोदी की कई जनसभाएं

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 6 नवंबर को अररिया और भागलपुर, 7 नवंबर को औरंगाबाद और भभुआ, जबकि 8 नवंबर को सीतापुर और बेतिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इन रैलियों के जरिए एनडीए अपने प्रचार अभियान को और गति देने की तैयारी में है. पहले चरण का मतदान कल होना है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा.

11:49 AM (3 दिन पहले)

Rahul Gandhi PC: कांग्रेस सांसद 12 बजे 'वोट चोरी' पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि वे दोपहर 12 बजे ‘The H Files’ के तहत एक और 'वोट चोरी' पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने लोगों से इसे लाइव देखने की अपील की है.

 

11:43 AM (3 दिन पहले)

ललन सिंह ने FIR दर्ज होने के बाद वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी

Posted by :- Nuruddin

चुनावी विवाद में फंसे जेडीयू सांसद ललन सिंह ने मोकामा बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका वीडियो तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल गरीबों की सुरक्षा की बात की थी, न कि किसी को वोटिंग से रोकने की. ललन सिंह ने आरजेडी पर भ्रामक प्रचार फैलाने और जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया.

पूरी खबर यहां पढ़ें: मतदाताओं को बीच रास्ते में रोकने वाले बयान पर ललन सिंह की सफाई, FIR पर बोले- RJD का ट्वीट भ्रामक

11:13 AM (3 दिन पहले)

Munger Polls: जन सुराज उम्मीदवार संजय सिंह बीजेपी में शामिल

Posted by :- Nuruddin

बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. मुंगेर सीट से जन सुराज के उम्मीदवार संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं और पार्टी उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: बिहार चुनाव में PK को बड़ा झटका, वोटिंग से पहले कैंडिडेट संजय सिंह बीजेपी में शामिल

Advertisement
10:43 AM (3 दिन पहले)

नीतीश-भाजपा सरकार में 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल-पुलिया ध्वस्त- तेजस्वी

Posted by :- Nuruddin

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर नीतीश-भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में अब तक 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल ध्वस्त हो चुके हैं और सरकार इसका जिम्मा 'चूहों' पर डाल रही है. उन्होंने कहा, "एक और पुल गिरा. भ्रष्ट नीतीश-भाजपा सरकार में अब तक 30 हजार करोड़ की लागत से बने पुल-पुलिया ध्वस्त हो चुके हैं. इनमें निर्माणाधीन, नवनिर्मित और एनडीए शासन में बने पुलों की संख्या अधिक है. इसके भी जिम्मेवार चूहे हैं."

 

9:27 AM (3 दिन पहले)

RSS की विचारधारा वाले को तेजस्वी ने टिकट दिया- ओवैसी

Posted by :- Nuruddin

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने नरकटियागंज से ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो RSS की विचारधारा वाला है और खुलेआम तलवारें बांटता फिरता है. नरकटियागंज से आरजेडी ने दीपक यादव को टिकट दिया है.

 

9:11 AM (3 दिन पहले)

First Phase Voting: बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार, बोले अमित मालवीय

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगी और ज्यादातर ओपिनियन पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. मालवीय ने कहा कि ‘पोल ऑफ पोल्स’ भी यही संकेत दे रहा है कि एनडीए सत्ता में लौटेगा.

8:01 AM (3 दिन पहले)

AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम पर भड़काऊ भाषण का मामला दर्ज

Posted by :- Nuruddin

बहादुरगंज विधानसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम पर चुनावी सभा में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. उन्होंने अपने भाषण में तेजस्वी यादव के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

7:57 AM (3 दिन पहले)

दूसरे चरण की 122 सीटों पर आज सियासी दिग्गजों की जनसभाएं

Posted by :- Nuruddin

- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 122 सीटों पर प्रचार जोरों पर है. आज राज्य के अलग-अलग इलाकों में कई बड़े नेता चुनावी जनसभाएं करेंगे.

- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज बेतिया के वाल्मिकीनगर और चनपटिया में जनसभा करेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कटिहार, किशनगंज और अररिया में चुनावी रैलियां करेंगे.

- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान का आज का कार्यक्रम भी व्यस्त रहेगा. वह अमरपुर, सुल्तानगंज, पीरपैंती, पूर्णिया सदर और सन्हौला में जनसभाएं करेंगे.

- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज नरकटियागंज और मधुबन, जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बांका, जमुई, सिकंदरा और गुरुआ में रैलियां करेंगे.

- राजद नेता तेजस्वी यादव आज पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी में जनसभाएं करेंगे.

- HAM प्रमुख जीतन राम मांझी बांका के बाराहाट और जमुई में सभाएं करेंगे.

- सपा प्रमुख अखिलेश यादव बांका, जमुई और खैरा में चुनाव प्रचार करेंगे.

- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गया जी और रोहतास में रैली करेंगे.

- असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी में जनसभाएं करेंगे.

Advertisement
7:26 AM (3 दिन पहले)

चंपारण में आज जेपी नड्डा, प्रियंका गांधी की सभाएं

Posted by :- Nuruddin

बिहार चुनाव के तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में जनसभाएं करेंगे. इन क्षेत्रों में 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ममें प्रचार करेंगी.

7:24 AM (3 दिन पहले)

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे आज करेंगे कई जनसभाएं

Posted by :- Nuruddin

बिहार चुनाव अभियान के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 5 नवंबर यानी आज औरंगाबाद और वजीरगंज में रैलियां करेंगे, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उसी दिन कुटुंबा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

7:22 AM (3 दिन पहले)

जेपी नड्डा आज चंपारण में करेंगे जनसभाएं

Posted by :- Nuruddin

बिहार चुनाव 2025 के तहत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में जनसभाएं करेंगे. इन क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है.

Advertisement
Advertisement