scorecardresearch
 

जलमंडल से जुड़े रोचक तथ्य

जल पृथ्वी पर पाया जाने वाला एक तरल पदार्थ है. जल बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. जल पृथ्वी पर कई अलग-अलग रूपों में मिलता है.

Advertisement
X

जल पृथ्वी पर पाया जाने वाला एक तरल पदार्थ है. जल बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. जल पृथ्वी पर कई अलग-अलग रूपों में मिलता है. जलमंडल से जुड़े तथ्य इस प्रकार हैं:

1) पूरी पृथ्वी के लगभग 71 फीसदी पर जलमंडल का विस्तार है.

2) उत्तरी गोलार्द्ध का 60 फीसदी और दक्षिणी गोलार्द्ध का 80 फीसदी भाग महासागरों से ढका हैं.

3) जल राशि का मात्र 2.5 फीसदी भाग ही स्वच्छ जल या मीठा जल है.

4) महासागरीय जल के दो महत्वपूर्ण गुण हैं- तापमान और लवणता.

5) जलमंडल का वह बड़ा भाग जिसकी कोई निश्चित सीमा ना हो, महासागर कहलाता है.

6) सबसे बड़ा महासागर प्रशांत महासागर है.

7) महासागरों की औसत गहराई 3800 मीटर है जबकि स्थल की औसत ऊंचाई 840 मीटर होती है.

8) स्थल की ऊंचाई और महासागरों की गहराई को उच्चतामितीय वक्र द्वारा प्रदर्शित किया जाता है.

9) जलमंडल का वह बड़ा भाग, जो तीन तरफ जल से घिरा हो और एक तरफ महासागर से मिला हो, समुद्र कहलाता है.

(10) समुद्र का स्थलीय भाग में प्रवेश कर जाने पर जो जल का क्षेत्र बनता है, उसे खाड़ी कहते हैं.

11) Bay के दो किनारे स्थल से घिरे होते हैं. एक तरफ टापुओं का समुह होता है और दूसरी तरफ का मुहाना समुद्र से मिला होता है.

12) आकार मे अन्तर के कारण अटलांटिक महासागर में वार्षिक तापांतर प्रशांत महासागर की अपेक्षा अधिक होता है.

13) उत्तरी गोलार्द्ध में दक्षिण गोलार्द्ध की तुलना में तापान्तर अधिक होता है.

14) लवणता को प्रति हजार में व्यक्त करते हैं.

15) समुद्री जल की औसत लवणता लगभग 35 प्रति हजार होती हैं.

16) समान खारेपन वाले स्थानों को मिलाकर खींची गयी रेखा को समलवण रेखा कहते हैं.

17) तुर्की की वान झील की लवणता सबसे अधिक (330%) है.

18)
प्रशांत महासागर में गुआम द्वीप के पास स्थित मेरियाना गर्त सबसे गहरा गर्त है.

19) इसकी गहराई लगभग 11 किमी है. इसे चैलेंजर गर्त भी कहते हैं.

20) जलमग्न उत्थान का वह भाग जहां जल की गहराई छिछली होती है उसे शोल कहते हैं.

Advertisement
Advertisement