scorecardresearch
 

UPSC CSE Prelims 2020: आज आएगी प्री- एग्जाम की नई तारीख, यहां करें चेक

UPSC Civil Services Pre Exam 2020: यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभ‍िक परीक्षा की तारीख ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषि‍त की जाएगी. आप इसे आज चेक कर पाएंगे, बता दें कि परीक्षा के लिए एक माह की तैयारी का समय भी दिया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभ‍िक परीक्षा की तारीख बुधवार 20 मई यानी आज जारी कर दी जाएगी. आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक स्थिति के आकलन के बाद परीक्षा की तारीख पर जो भी फैसला होगा वो 20 मई को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एग्जाम तारीख परीक्षा के 1 महीने पहले आ जाएगी, यानी कि तारीख की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के पास 1 महीना तैयारी करने के लिए होगा. बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज की एग्जाम डेट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट चेक कर सकेंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

सिविल सर्विसेज की परीक्षा 3 स्टेज में होती है. पहली स्टेज में प्री परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलता है. इसके बाद मेन परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. फिर फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनती है. मेन परीक्षा 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है.

Advertisement

बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की नई तारीख देख सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये परीक्षा टाल दी गई थी. पहले ये परीक्षा मई में ली जानी थी. सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी लंबे समय से इस परीक्षा की तिथ‍ि का इंतजार कर रहे थे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि सिविल सर्विसेज परीक्षा के जरिए ही देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) और अन्य के लिए अफसर चुने जाते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए हर साल करीब 10 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं.

इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 136 पदों को भरने के लिए आयोजित विभिन्न लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे. बता दें, परिणाम लॉकडाउन के दौरान जारी किए गए हैं. सभी परिणाम की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है.

Advertisement
Advertisement