UPSC Civil Services 2020: कोरोना वायरस के कारण संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. वहीं आयोग ने कहा था कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की नई तारीखों की घोषणा 3 मई के बाद कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया था.
वहीं अब उम्मीद की जताई जा रही है आने वाले सप्ताह में सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन पहले 31 मई, 2020 को होना था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
आपको बता दें, सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू 17 फरवरी 2020 से शुरू होने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण आयोग को स्थगित करना पड़ा. साल 2019 में यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवारों सफल हुए थे, जो अब इंटरव्यू में शामिल होंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए हर साल 10 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं. संघ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से सिविल सेवा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. जबकि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में लिखित परीक्षा के माध्यम से आयोजित होती है. जिसके बाद इंटरव्यू राउंड को पास करना होता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें, आयोग आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा, शेड्यूल और इंटरव्यू की जानकारी जारी कर देगा उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि इसे नियमित रूप से चेक करते रहें.