scorecardresearch
 

फॉर्म भरकर परीक्षा न देने वालों की लगेगी क्लास, UPSC सिखाएगा सबक

जो उम्मीदवार UPSC परीक्षा के लिए फॉर्म भर देते हैं और परीक्षा में शामिल नहीं होते, उनके लिए जल्द आएगा ये नियम...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) हर साल IAS, IPS के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है. जिनके लिए देशभर से लाखों की संख्या में आवेदन फॉर्म भरे जाते हैं. लेकिन उनमें से कई उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो फॉर्म भरकर परीक्षा देने नहीं आते. ऐसे ही उम्मीदवारों पर लगाम कसने के लिए यूपीएससी जल्द ही एक नया नियम लाने की तैयारी कर रही है.

यूपीएससी ने कर्मिक एवं प्रशिक्षण को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि जो उम्मीदवार सिविल सर्विस प्रारंभिक (CSE) परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरते हैं और परीक्षा में उपस्थित नहीं होते हैं. उनके अटेम्प्ट में कटौती कर दी जाएगी. यानी आम उम्मीदवारों के अनुसार वह कम अटेम्प्ट दे सकेंगे. यूपीएससी ने कहा है जो फॉर्म भरकर परीक्षा नहीं देते हैं उनका एक अटेम्पट माना जाएगा. आपको बता दें, यूपीएससी में सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम छह प्रयास निर्धारित किए गए हैं.

Advertisement

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार यूपीएससी का कहना है कि ये कदम उठाना अनिवार्य है यदि ऐसा नहीं किया गया था तो उम्मीदवार बेफिजूल में फॉर्म भरते रहेंगे और ऐसे करना संसाधनों की बर्बादी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यूपीएससी की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.

इसी के साथ यूपीएससी ने सिविल सर्विस की परीक्षा में एप्टीट्यूट टेस्ट (CSAT का पेपर) हटाने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने  कहा है कि इस पेपर का होना समय की बर्बादी के बराबर है. रीजनिंग और अंग्रेजी के प्रश्न होने के कारण लाखों परीक्षार्थियों का कहना है कि ये पेपर सिर्फ कान्वेंट और इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को फायदा पहुंचाता है.

Advertisement
Advertisement