सी- सैट मुद्दे पर लगातार चल रहे विवादों के बावजूद उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने फैसला लिया है कि परीक्षा में बैठ रहे सभी उम्मीदवारों को सी-सैट देना अनिवार्य होगा. 3 अगस्त को होने वाले पीसीएस-2014 की प्रारंभिक परीक्षा से सी-सैट हटाने की मांग को यूपीपीएससी ने फिलहाल खारिज कर दी है.
यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक महेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभी फिलहाल न तो सी-सैट हटेगा, न ही तीन अगस्त को होने वाली परीक्षा टलेगी. इस फैसले के बाद प्रतियोगी छात्र जहां पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र संगठन इसके विरोध में शुक्रवार को भी अपनी आवाज बुलंद करते नजर आए.
यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि छात्रों की तरफ से सी-सैट हटाने के लिए जो मांग की जा रही है, उसको लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. इस बारे में जो भी निर्णय लेना होगा वह केंद्र सरकार की ओर से यूपीएससी में सी-सैट को लेकर होने वाले संभावित बदलाव के बाद ही होगा. आयोग पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा कराने की अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है. जिन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां पेपर पहुंचने के साथ आयोग की ओर से अधिकारी भी रवाना हो चुके हैं.