उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. हाईस्कूल में 75.16 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है. इसमें इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.
छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in, अन्य रिजल्ट की वेबसाइट और एसएमएस आदि के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बोर्ड अधिकारियों ने एक बैठक के बाद इलाहाबाद से परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. पहले बताया जा रहा था कि पहले 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे, उसके बाद 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी होंगे. वहीं बोर्ड ने तय कार्यक्रम के अनुसार अपने रिजल्ट जारी कर दिए हैं.
UP Board Intermediate 2018: 12वीं के रिजल्ट घोषित, 72.43% हुए पास
बता दें कि बोर्ड ने पहले घोषणा कर दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किए जाएंगे और बोर्ड ने तय समय पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं.
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं.
- होम पेज ओपन होने पर आपको दो लिंक दिखेंगे. पहला कक्षा 10वीं के लिए और दूसरा कक्षा 12वीं के लिए. जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें.
AP SSC 10th Results: जानें आज कितने बजे आएगा रिजल्ट
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बता दें कि बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चली थी. इस परीक्षा में करीब 66 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा के लिए 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. करीब 11 लाख छात्र-छात्राओं ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.