उत्तर प्रदेश के 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए यूपी बोर्ड ने एडवांस रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.रजिस्ट्रेशन करने के बाद ये छात्र साल 2022 में यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने के योग्य होंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. छात्र 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
यूपी बोर्ड से जुड़े 28,000 स्कूलों में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए साल 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि नए सत्र यानी 2020-21 में कक्षा 9वीं, 11वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है. वहीं एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 25 अगस्त है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं जो छात्र ए़डवांस रजिस्ट्रेशन करने वाले हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा. इसके लिए छात्रों से 50 रुपये की फीस ली जाएगी. स्कूलों के सभी प्रिंसिपल 26 अगस्त और 5 सितंबर के बीच होने वाले सभी रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विवरण लेंगे.