scorecardresearch
 

TN 11th +1 Result 2020: रिजल्ट हुआ जारी, 96.04% छात्र हुए पास

TN 11th Plus One Result 2020: तमिलनाडु प्लस वन / क्लास 11 और क्लास 12 री-सिट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में कुल छात्रों में से 96% छात्र पास हुए हैं. जानें- कैसे चेक करना है अपना स्कोर.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

TN 11th Plus One Result 2020: तमिलनाडु प्लस वन / क्लास 11 और क्लास 12 री-सिट के परिणाम राज्य के सरकारी परीक्षा निदेशालय की ओर से आज सुबह 9:30 बजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में कुल छात्रों में से 96.04% छात्र पास हुए हैं.

लड़कियों ने फिर से टीएन प्लस वन की परीक्षा में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. 97.5% लड़कियों ने परीक्षा पास की है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.4% है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जिन लोगों ने परीक्षाएं दी हैं, वे परिणाम घोषित होने के बाद अपने परिणाम tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, और dge2.tn.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Tamil Nadu Class 11 and 12 re-sit examination results: यहां ऐसे करें चेक

Advertisement

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-“TN class 11 exam results 2020” or “TN Class 12 re-sit exam results 2020’ पर क्लिक करें.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

स्टेप 3- अपनी जन्मतिथि डालें.

स्टेप 4- मांगी गई अन्य जानकारी भरें.

स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

tnresults.nic.in

dge1.tn.nic.in

dge2.tn.nic.in

Advertisement
Advertisement