scorecardresearch
 

SWAYAM Exam 2019: फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के लिए ऐसे करें अप्लाई

SWAYAM EXAM 2019: फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो करे लें... परीक्षा का आयोजन 19 और  20 जनवरी 2019 को होगा..

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के लिए होने वाली स्वयं (SWAYAM) परीक्षा के लिए आमंत्रित किया है. ये परीक्षा 19 और 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 2 स्लॉट में किया जाएगा. ये परीक्षाएं सुबह और शाम को आयोजित की जाएगी. पहले स्लॉट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर तक, वहीं दूसरे स्लॉट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5 बजे तक. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक स्वयं परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

6 जनवरी को है JEE Main परीक्षा, इन वजहों से सबसे अलग

बता दें, 39 कोर्सेज के लिए परीक्षा दो दिन ही आयोजित की जाएगी. यदि किसी उम्मीदवार ने 1 से अधिक कोर्स में एडमिशन लिया है तो   उसे एक स्लॉट में एक परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में 40 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आते हैं उन्हें SWAYAM की ओर से  सर्टिफिकेट दिया जाएगा. वहीं प्रत्येक कोर्स के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी सहित आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की फीस 500 रुपये है. वहीं यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा को  सफलतापूर्वक पास कर लेता है को उन्हें फीस वापिस की जाएगी. 

Advertisement

12वीं और ग्रेजुएट के लिए नौकरियां! 1179 पदों पर होगा सेलेक्शन

SWAYAM exam 2019: ऐसे करें रजिस्ट्रर  

स्टेप  1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in पर जाएं

स्टेप  2: होम पेज पर ‘Swayam examination 2019’ पर  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप  3: नई विंडो खुलेगी, उसे ओपन करें,

स्टेप  4: ‘log-in’ पर क्लिक करें.

स्टेप  5: अब मांगी गई जानकारियां भरें और रजिस्ट्रर करें.

बता दें, परीक्षा का आयोजन 56 शहरों में किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र चुनना होगा. कोर्स, परीक्षा केंद्र, और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी.

Advertisement
Advertisement