SSC MTS Recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर शुरू कर दी है. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 मई है. जानें भर्ती से जु़ड़ी डिटेल्स SSC MTS के नोटिफिकेशन के अलावा उम्मीदवार 31 मई शाम 5 बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं.
जानें- कौन कर सकता है आवेदन
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो.
आयु सीमा
इस भर्ती में 18 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन पेपर 1, पेपर 2 और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.
पे-स्केल
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर जो भी उम्मीदवार चुने जाएंगे. उन्होंने 5200 से 20200 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
भर्ती से जु़ड़ी अन्य डिटेल्स
एसएससी नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, जमादार, जूनियर गेटेटनर ऑपरेटर, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों के लिए लगभग 10000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. रिक्तियों को जारी करेगा. बता दें, अभी तक आयोग ने SSC MTS 2019 नोटिफिकेशन के लिए भर्तियों की संख्या घोषित नहीं की है.
यहां देखें- SSC MTS भर्ती के लिए जरूरी तारीखें
1- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 22 अप्रैल, 2019
2. आवेदन की अंतिम तारीख - 22 मई, 2019
3. SSC MTS पेपर I: 2 अगस्त से 6 सितंबर, 2019
4. SSC MTS पेपर II: 17 नवंबर, 2019