scorecardresearch
 

SRM ने सिक्किम में शुरू किया नया कैंपस

एसआरएम यूनिवर्सिटी (SRM), चेन्नई ने हाल ही में गैंगटॉक, सिक्किम में एक नए कॉलेज की स्थापना की है. इस कॉलेज में फिलहाल पांच कोर्सेज चलाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि SRM यूनिवर्सिटी ने यह कदम पूर्वोत्तर के छात्रों को ध्यान में रखकर उठाया है.

Advertisement
X
SRM University
SRM University

एसआरएम यूनिवर्सिटी (SRM), चेन्नई ने हाल ही में गैंगटॉक, सिक्किम में एक नए कॉलेज की स्थापना की है. इस कॉलेज में फिलहाल पांच कोर्सेज चलाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि SRM यूनिवर्सिटी ने यह कदम पूर्वोत्तर के छात्रों को ध्यान में रखकर उठाया है.

SRM सिक्किम में शुरू किए गए 5 कोर्सेज के नाम :
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ( BBA)
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
बैचलर ऑफ साइंस इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (BSC in IT)
बैचलर ऑफ वोकेशनल (बैंकिंग) (B.Voc)
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA)

SRM सिक्किम में यह पांचो कोर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी के अंतर्गत चलाए जाएंगे. देखा जाए तो इन सभी कोर्सेज को करने के बाद रोजगार की संभावनाएं ज्यादा होती है. इसी के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने सबसे अधिक रोजगार देने वाले कोर्सेज को चुना है.

इस कॉलेज में देश और विदेश के छात्र पढ़ाई कर सकते हैं. यहां की शिक्षण पद्धति आधुनिक और टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी जिससे यहां पढ़ रहे सभी स्टूडेंट्स को आधुनिक सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी.

सिक्किम अधिवासी छात्रों को प्रवेश के साथ ही स्‍कॉलरशिप की खास सुविधा दी जाएगी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन की सुविधा भी देगी जिससे छात्र घर बैठे पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.

गौरतलब है SRM यूनिवर्सिटी ने हाल ही में हरियाणा में एक नया कैंपस स्थापित किया है जिसमें एमबीए और इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स चलाए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement