scorecardresearch
 

RSOS 12th Result: 12वीं ओपन स्कूल के नतीजे घोष‍ित, इतने छात्र हुए पास

RSOS 12th Result: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने 30 मई को 12वीं के नतीजे घोष‍ित कर दिए हैं. इस बार परीक्षा में पिछले साल की तुलना में 1.17 फीसदी छात्र अध‍िक पास हुए हैं. जानें क्या है इस बार का रिजल्ट......  

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

RSOS 12th Result: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने 30 मई को 12वीं के नतीजे घोष‍ित कर दिए हैं. इस बार परीक्षा में मात्र 34.85 फीसदी अभ्यर्थ‍ियों ने सफलता हासिल की है, जो कि पिछले साल की तुलना में 1.17 फीसदी अध‍िक है. बता दें कि 12वीं स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षा में 20 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा 29 मार्च से 26 अप्रैल तक हुई थी. अभ्यर्थी बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

पिछले दिनों 22 मई को राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर ने 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी किए थे. वहीं 15 मई को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी किए गए थे. आर्ट्स में 88 फीसदी, साइंस में 92.88 फीसदी और कॉमर्स में 91.46 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे.

Advertisement

ऐसे करें चेक

स्टेप 1 - सबसे पहले बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर  जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4 - सबमिट करें.

स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें, प्रिंटआउट निकाल लें और इसे सेव कर लें.

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (BSER) के तहत स्कूल लेवल की पढ़ाई  की देखरेख होती है. इसके हेडक्वार्टर अजमेर में हैं. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, इसी बोर्ड की एक शाखा है जिसका मुख्यालय जयपुर में स्थ‍ित है. इसके तहत ओपन स्कूलिंग का संचालन किया जाता है.

Advertisement
Advertisement