scorecardresearch
 

RRB RRC Group D: मॉडिफिकेशन लिंक पर रेलवे अफसर ने दिया जांच का भरोसा

RRB Group D हाल ही में इस परीक्षा के तकरीबन 4 लाख उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. अब इसमें कोई सुधार की गुंजाइश है कि नहीं इस सवाल के जवाब में रेलवे अफसर ने दिया ये जवाब.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

RRB Group D हाल ही में इस परीक्षा के तकरीबन 4 लाख उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. अब इसमें कोई सुधार की गुंजाइश है कि नहीं इस सवाल के जवाब में रेलवे अफसर ने दिया ये जवाब.  

उम्मीदवार लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि मॉडिफिकेशन का लिंक एक्टिव किया जाए जिससे वो फॉर्म में सुधार कर सकें.

बता दें, रेलवे ग्रुप डी RRB, RRC Group D के एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां कर रहा है.

रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) के लाखों उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट होने की वजह से परेशान हैं. विभिन्न कारणों से उम्मीदवारों का एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ है. जिन उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं, उन्हें एक और मौका मिल सकता है.

रेलवे का इस बारे में कहना है कि उम्मीदवारों के फॉर्म इनवैलिड फोटो और साइन के चलते रिजेक्ट किए गए हैं. वहीं, उम्मीदवारों का दावा है कि उनकी फोटो बिल्कुल सही है इसके बावजूद रेलवे ने उसे इनवैलिड बताकर एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया है. इस मुद्दे को लेकर रेलवे के अधिकारी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा रेलवे के रीजनल बोर्ड्स को उम्मीदवारों के कई ईमेल और उम्मीदवारों की शिकायतें मिली हैं. देश भर से करीब 4000 उम्मीदवारों ने रीजनल बोर्ड्स के पास ईमेल के माध्यम से शिकायत की है. जबकि करीब 4 लाख उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. शिकायतों की संख्या अभी 4000 है, उम्मीदवार 31 जुलाई यानी आज तक अपनी शिकायत भेज सकते हैं.

Advertisement

शिकायतों की जांच के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 1 अगस्त से देश भर से आई सभी शिकायतों की जांच की जाएगी. बोर्ड को शिकायतों की जांच करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. अगर शिकायतों की संख्या ज्यादा हुई तो और भी समय लग सकता है.

यह पूछे जाने पर कि क्या उम्मीदवारों को फोटो और साइन ठीक करने का मौका मिलेगा, इस पर कहा कि जांच के बाद ही रेलवे को यह पता चल पाएगा कि गलती रेलवे की है या उम्मीदवारों की. अगर रेलवे की तरफ से कोई गलती पाई जाती है तो रेलवे उम्मीदवारों को एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए मॉडिफिकेशन लिंक देगा.

अधिकारी ने यह भी बताया कि इस साल ग्रुप डी के लिए रेलवे को 1 करोड़ 15 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. कुल मिलाकर रेलवे ने यह साफ कर दिया है कि 1 अगस्त से शिकायतों की जांच होगी और रेलवे की गलती होने पर मॉडिफिकेशन लिंक एक्टिव किया जाएगा. हालांकि इस प्रक्रिया में 10-15 दिन का समय लगने की संभावना है.

बता दें, उम्मीदवारों की शिकायत है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में जो फोटो लगी है उस फोटो का इस्तेमाल वे दूसरी परीक्षाओं के एप्लीकेशन फॉर्म को भरने में भी कर चुके हैं. जहां दूसरे फॉर्म आसानी से स्वीकार्य हो गए वहीं रेलवे ने ग्रुप डी का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया. उम्मीदवार चाहते हैं कि रेलवे एप्लीकेशन फॉर्म को मोडीफाई करने का लिंक एक्टिव करे.

Advertisement
Advertisement