scorecardresearch
 

RRB ग्रुप C रिवाइज्ड रिजल्ट: इस दिन आ सकता है रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

जल्द होगा इंतजार खत्म... जानें- कब आएगा एलपी और टेक्नीशियन फर्स्ट स्टेज सीबीटी का रिवाइज्ड रिजल्ट...

Advertisement
X
 RRB ALP Technician revised results 2018
RRB ALP Technician revised results 2018

लंबे समय से उम्मीदवार  RRB के असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्नीशियन के रिवाइज्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पहले बताया जा रहा था कि रिजल्ट नवंबर के महीने मेें जारी कर दिया जाएगा. अब सूत्रों के अनुसार रिजल्ट दिसंबर के दूसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा.

बता दें, इससे पहले आरआरबी ने पहले चरण की  ग्रुप 'सी' असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्निशियन का रिजल्ट 2 नवंबर को जारी कर दिया था. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों के उत्तर को लेकर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने रिवाइज्ड रिजल्ट निकालने का फैसला किया. ये रिजल्ट रीजन के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.  

IIMC को जल्द मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, HRD ने जारी किया आशय पत्र

कैसे देखें- RRB Group C ALP, Technician Revised Result 2018

Advertisement

- सबसे पहले उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.

- वेबसाइट पर "RRB Group C ALP, Technician Revised Result 2018" लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई जानकारियां भरें.

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

बता दें, पहले चरण की  ग्रुप 'सी' असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्निशियन की परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त से 4 सितंबर के बीच हुआ था, जिसमें 36,47,541 शामिल हुए थे. ये परीक्षा 440 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. बता दें, दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिए 5,88,605 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट

RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB Group C Result: यहां देखें- 64371 पदों की परीक्षा का रिजल्ट

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

Advertisement
Advertisement