कॉलेज का नाम: रीजनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर
कॉलेज का विवरण:रीजनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर की स्थापना सन् 1982 में की गई थी. यह ओडिशा का पहला मैनेजमेंट कॉलेज है. ISO सर्टिफाइड यह कॉलेज बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एफिलिएटिड है.
फैसिलिटी: रीजनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
लैब
वाई-फाई
ऑडिटोरियम
हॉस्टल
कॉफी हाउस
स्पोर्ट्स
संपर्क: प्लॉट नं. जीडी 2/12 एंड चाकाडोला विहार, चन्द्रशेखरपुर, भुवनेश्वर, ओडिशा, इंडिया- 751023
ईमेंल: info@rcmspace.com
वेबसाइट: www.rcm.ac.in
फोन न: 080 - 42161764
रीजनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में पार्ट टाइम एमबीए से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है. कोर्स में स्टूडेंट्स को साउंड मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट, ऐनालिटिकल टूल्स और मैनेजिरियल स्किल्स में निखारा जाता है.
अवधि: तीन साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: CAT/XAT/MAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फीस: 6,0000
सीट: 30
कोर्स का नाम: एग्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम कोर्स है. कोर्स में स्टूडेंट्स को साउंड मैनेजमेंट कॉन्सेप्ट, ऐनालिटिकल टूल्स और मैनेजिरियल स्किल्स में निखारा जाता है.
योग्यता: एडमिशन के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और पब्लिक, प्राइवेट या गैर-सरकारी सेक्टर में दो साल का अनुभव जरूरी है.
फीस: 2,96,000
सीट: 30
प्लेसमेंट: इस कॉलेज में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं:
एयरसेल (Aircel)
एशियन पेंट्स (Asian Paints)
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank)
बिग एफएम 92.7 (Big Fm 92.7)
कैपिटल आईक्यू (Capital lQ)