राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आरएएस प्री परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आयोग ने 29 जुलाई को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे, लेकिन कुछ परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही थी.
बताया जा रहा है कि अब वेबसाइट पर सभी दिक्कतें दूर कर दी गई है और सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार 980 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और प्री परीक्षा आएएस बनने की पहला चरण है. इस परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त को किया जाएगा.
इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को आरएएस की मेंस परीक्षा में हिस्सा लेना होता है और उसमें सफल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में भाग लेते हैं और उसके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाएगा. अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप इन स्टेप्स के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं....
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट-आउट भी ले लें.