REET 2025 Result: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 में शामिल हुए 14 लाख से ज़्यादा अभ्यर्थी बेसब्री से नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं. बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (RBSE) आज शाम 3 बजकर 15 मिनट पर नतीजे जारी करने जा रहा है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 का सफल आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया गया था. इसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 25 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2025 तक आपत्तियां मांगी गई थीं.
इस वर्ष परीक्षा में लेवल-1 और लेवल-2 दोनों को मिलाकर कुल 14,29,800 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. अब ये सभी अभ्यर्थी बेसब्री से अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. जिन उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए उपस्थित होना होगा. बोर्ड जल्द ही डीवी राउंड का शेड्यूल जारी करेगा. आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है.
REET Level 1 and 2 Result 2025: ऐसे चेक करें अपना रीट रिजल्ट
स्टेप 1: राजस्थान बोर्ड RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'REET Main Level II Result 2025' या 'REET Main Level I Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज खुलेगा, जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रीट रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
REET 2025: जानिए विभिन्न वर्गों के लिए न्यूनतम कटऑफ मार्क्स
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 में सफल होने के लिए, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने पहले ही श्रेणीवार न्यूनतम उत्तीर्णांक निर्धारित कर दिए हैं. इन कटऑफ मार्क्स के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में योग्य घोषित होगा या नहीं.
सामान्य वर्ग (General Category) के अभ्यर्थियों को परीक्षा में कम से कम 60% अंक यानी 90 अंक (150 में से) प्राप्त करना अनिवार्य है. अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम सीमा 55% यानी 82.5 अंक निर्धारित की गई है. अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए अलग-अलग क्षेत्र आधारित कटऑफ तय है. सामान्य क्षेत्रों में आने वाले ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि TSP क्षेत्र (Scheduled Tribe Sub-Plan) से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए यह न्यूनतम सीमा घटाकर 36% यानी 54 अंक कर दी गई है.
भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) और विधवा (Widow) वर्ग के लिए उत्तीर्णांक 50% यानी 75 अंक रखा गया है. दिव्यांगजन (PWD) श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में कम से कम 40% अंक, यानी 60 अंक अर्जित करने की आवश्यकता है. सहरिया जनजाति के लिए विशेष छूट दी गई है। इस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कटऑफ 36% यानी 54 अंक तय किया गया है.