scorecardresearch
 

PSEB 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड कल इतने बजे जारी करेगा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक

PSEB 12th Result Date and Time: पंजाब 12वीं बोर्ड या सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए जाएंगे. आप आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
पंजाब बोर्ड की ओर से बुधवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.
पंजाब बोर्ड की ओर से बुधवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से  सीनियर सेकेंडरी (10+2) परीक्षा (PSEB 12th Board Result 2025) के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे बुधवार को जारी किए जाएंगे. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार कल दोपहर 3 बजे अपने रिजल्ट देख सकेंगे. परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर आना होगा और यहां परीक्षार्थी रोल नंबर के आधार पर परीक्षा के नतीजे देख पाएंगे. 

बोर्ड ने अपनी वेबसाइट की स्क्रीन पर ही नोटिफिकेशन फ्लैश किया है, जिसमें बताया गया है कि परीक्षा के रिजल्ट 14 मई को जारी किए जाएंगे. इस साल करीब 2.84 लाख इस परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक एक्टिव किया जाएगा, जहां जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे. 

पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच किया गया था. अब परीक्षा के करीब 40 दिन बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे. अगर आपने भी पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने परीक्षा रिजल्ट देख सकते हैं. 

कैसे देखें पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट

Advertisement

अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  pseb.ac.in पर जाएं. 
इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी भरें और सब्मिट करें.
इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपनी मार्कशीट दिखेगी, जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement