scorecardresearch
 

10वीं बोर्ड की परीक्षा फिर से अनिवार्य बना सकता है CBSE

CBSE के स्टूडेंट्स को यह खबर थोड़ा परेशान कर सकती है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

CBSE के स्टूडेंट्स को यह खबर थोड़ा परेशान कर सकती है. HRD मिनिस्ट्री CBSE के छात्रों के लिए 10वीं बोर्ड की परीक्षा फिर से अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है. अभी छात्रों के लिए 10वीं बोर्ड की परीक्षा ऑप्शनल है. CBSE चीफ की तलाश शुरू

हालांकि CBSE का कहना है कि इस मसले पर अब तक केंद्र सरकार की ओर से किसी ने उससे संपर्क नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि श‍िक्षा को लेकर गठ‍ित केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की अगली मीटिंग में यह मसला उठ सकता है. बैठक एक-दो महीने के भीतर होने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि HRD मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने जब कुछ छात्रों से बात की, तो छात्रों ने यह सुझाव दिया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा फिर से शुरू होनी चाहिए. इसी के बाद स्मृति ईरानी ने इस बारे में बात आगे बढ़ाने का फैसला किया.

गौरतलब है कि तत्कालीन HRD मिनिस्टर कप‍िल सिब्बल ने साल 2011 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा को ऑप्शनल बनाने का निर्णय किया था. तबसे स्टूडेंट्स को मार्क्स के बदले ग्रेड दिए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement