अगर आपके बच्चे केंद्रीय विद्यालय में पढ़ रहे हैं तो आने वाले दिनों में आपको फीस जमा के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केविएस) जल्द ही आपकी मुश्किलों को दूर करने जा रहा है.
खबर है कि ऑनलाइन फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.इसके लिए केंद्रीय विद्यालय ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया है. इस योजना को देश के हर संभाग के पांच केंद्रीय विद्यालयों में लागू किया जाएगा.
फीस जमा करने के लिए केविएस की वेबसाइट पर एक लिंक होगा जिस पर क्लिक करने के बाद एक यूनिक नंबर डालना होगा और आगे की प्रक्रिया का पालन करना होगा. फीस ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, एटीएम या यूनियन बैंक में नकद जमा कराई जा सकती है. 1 जनवरी 2015 से इस प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी.