हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एमबीए कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसे हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक्ट, 2009 के तहत स्थापित किया गया था.
जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी दो साल का फुल टाइम एमबीए कोर्स कराता हैं. CAT/MAT/JAT/ATMA/CMAT/GMAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे.
कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. कोर्स की सालाना फीस 1 लाख 50 हजार रुपये है.
जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को एजुकेशन लॉन की सुविधा भी देता है, जिसके लिए यह IDBI, HDFC, PNB, AXIS और CREDILA बैंक से जुडा़ हुआ है.
एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.jgbs.edu.in पर भी लॉग इन कर सकते हैं.