NEET UG Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2019) के लिए एडमिट कार्ड और हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in इस हफ्ते जारी होंगे. इस बात की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दी है.
मेडिकल एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा का आयोजन 3 मई को किया जाएगा. पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था.
बताया जा रहा है नीट परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड 27 मार्च 2020 को जारी किए जाएंगे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हैं वह आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर जाकर ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें, देश में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण एनटीए ने जेईई मेंस, नीट, नेट , दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
यहां पढ़ें- हर परीक्षा के लिए कौन सा नंबर है.
UGC-NET: 0120-6895200
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) : 0120-6895200
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEE) : 0120- 6895200
कॉमन मैनजेमेंट एडमिशन टेस्ट : 0120- 6895200
दिल्ली यूनिववर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट: 011- 27667092, 011-27006900
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी: 0120-6895200
ज्वाइंट CSIR-UFC NET: 0120-6895200