scorecardresearch
 

NSD Admissions 2020: आज से एडमिशन शुरू, ऐसे होगा सेलेक्शन

थिएटर में करियर बनाना चाहते हैं तो  नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले सकते हैं. दाखिले हो गए हैं शुरू. जानें- कैसे भरना है फॉर्म.

Advertisement
X
NSD Admissions 2020
NSD Admissions 2020

NSD Admissions 2020: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने ड्रामटिक आर्ट में तीन साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस कोर्स की शुरुआत अगस्त से हो जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.  इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nsd.gov.in पर कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे मिलेगा एडमिशन

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी)  में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी. प्रारंभिक परीक्षा मई से जून के बीच आयोजित की जाएगी.  इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को जून से जुलाई 2020 में नई दिल्ली में एनएसडी के परिसर में पांच दिनों की एक वर्कशॉप में भाग लेने की आवश्यकता होगी. चयनित छात्रों को प्रति माह 8,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी.

NSD: जानें- क्या है योग्यता

उम्मीदवारों को हिंदी या अंग्रेजी के के ज्ञान के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसी के साथ उम्मीदवारों ने कम से कम छह थिएटर प्रस्तुतियों में हिस्सा लिया हो. साथ ही उन सभी के सर्टिफिकेट भी होने चाहिए.

Advertisement

उम्र

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए. बता दें, आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, उम्र में पांच साल तक की छूट दी गई है.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

थिएटर के एक्सपीरिंयस सर्टिफिकेट

थिएटर विशेषज्ञों की तीन सिफारिशें

NSD एडमिशन 2020:  जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nsd.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘admissions open’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब  ‘register yourself’ पर क्लिक करें, जिसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां भरें.

स्टेप 4- अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें.

स्टेप 5-  ऑनलाइन फीस भरें. ( बता दें, एनएसडी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस देनी होगी)

स्टेप 6-  फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक करें कहीं कोई गलती न हो. चेक करने के बाद  सबमिट करें.

स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

Advertisement
Advertisement