scorecardresearch
 

नए पॉलिटेक्निक कॉलेजों से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा : जंग

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को चार नए पॉलिटेक्निक कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की.

Advertisement
X
Nejeeb Jung
Nejeeb Jung

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को चार नए पॉलिटेक्निक कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की. यहां छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए जंग ने कहा, 'सरकार ने दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में चार नए पॉलिटेक्निक की स्थापना करने का फैसला किया है.'

उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक से पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद युवाओं को रोजगार पाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन किया है. युवाओं को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और जीवन में उच्च भूमिका पाने की दिशा में काम करना चाहिए.

देश के विकास में दिल्लीवासियों के योगदान का जिक्र करते हुए जंग ने कहा कि इस तरह के योगदान की गति हमेशा बनाए रखने की जरूरत है.

जंग ने कहा, 'पिछले कुछ सालों में पूरे देश में दिल्लीवासी उच्च आय अर्जित करने वालों के तौर पर उभरे हैं, जो कि विकासशील अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका को साबित करता है. इसे हमेशा बनाए रखने की जरूरत है.'

Advertisement
Advertisement