त्रिपुरा की वाम मोर्चा सरकार प्रदेश में एक नए विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी. इसके लिए 29 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
त्रिपुरा शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'राज्य में एक विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा.'
विधानसभा का एक सप्ताह लंबा सत्र आगामी 29 अगस्त से शुरू होगा. अधिकारी ने कहा, 'प्रस्तावित विश्वविद्यालय से न सिर्फ त्रिपुरा में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह बांग्लादेश और पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों के छात्रों को भी आकर्षित करेगा.'
उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा के मौजूदा विश्वविद्यालय की स्थापना 1987 में हुई थी, जिसे 2007 में केंद्रीय विश्वविद्यालय में तब्दील कर दिया गया.'
निजी अध्ययन समूह द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, पूर्वी भारत में इस विश्वविद्यालय का 43वां स्थान है. केंद्रीय विश्वविद्यालय में विज्ञान में 15 और कला में 19 विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित होते हैं. इसके अलावा बांस की खेती और संसाधन के उपयोग, आदिवासी भाषा और रबर तकनीक में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित होता है.