UPSC National Defence Academy Exam 2020: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा की पूरी जानकारी 10 जून को जारी करेगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in पर डिटेल्स देख सकते हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
बता दें, नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और इंडियन नेवल एकेडमी (NA) कोर्सेज के लिए ये परीक्षा करवाई जाती है. जिसके माध्यम से थल सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती होती है. आमतौर पर ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. हालांकि, इस साल यह केवल एक बार आयोजित की जाएगी.
यूपीएससी ने कहा, "NDA और NA परीक्षा (आई) और NDA और NJA परीक्षा (II), 2020 दोनों के लिए एक ही तारीख तय की गई है. दोनों परीक्षाएं 6 सितंबर 2020 को होंगी. ऐसा कोरोना वायरस के कारण हुआ है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कब है आवेदन करने की आखिरी तारीख
NDA और NA (II) परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है. ये आवेदन सिर्फ दूसरी NDA और NA परीक्षा के लिए हैं. इसी के साथ UPSC 10 जून 2020 को इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस और भारतीय सांख्यिकी सेवा की परीक्षा के बारे में जानकारी जारी करेगा. ये दोनों परीक्षा 16 अक्टूबर 2020 को करवाई जाएगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
एनडीए और एनए परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों को एक दिन मिलेगा. जबकि इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस और भारतीय सांख्यिकी सेवा का आयोजन 3 दिनों तक होगा. बता दें, UPSC की सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख 4 अक्टूबर को होगी, वहीं मुख्य परीक्षा 8 जनवरी 2021 को होगी.