scorecardresearch
 

हर विषय में 35 नंबर पाने वाला यह लड़का बना लकी ब्वॉय, जानें वजह

99 से लेकर 99.9 पाने वाले टॉपर्स की चर्चाओं से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. इस बीच मुंबई के अक्षित जाधव ने 35 फीसदी (हर विषय में 35-35)  नंबर पाकर महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पास की है. सोशल मीडिया में हर तरफ इनके बारे में चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
अक्षि‍त जाधव
अक्षि‍त जाधव

99 से लेकर 99.9 पाने वाले टॉपर्स की चर्चाओं से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. इस बीच मुंबई के अक्षित जाधव ने 35 फीसदी (हर विषय में 35-35)  नंबर पाकर महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पास की है. सोशल मीडिया में हर तरफ इनके बारे में चर्चा हो रही है.

यह अनोखा मामला मुंबई के मीरा रोड इलाके का है. यहां रहने वाले अक्षित ने हर विषय में पासिंग मार्क्स प्राप्त किए हैं. उनकी मार्कशीट अचानक सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. बहुत से लोग कह रहे हैं कि ये उनकी किस्मत की बात है कि हरेक विषय में पासिंग मार्क्स आ गए हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि कम नंबर पाकर जिस तरह वो फेमस हुए हैं, यह भी कोई लकी ब्वॉय ही कर सकता है. इस तरह अक्ष‍ित चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि Maharashtra SSC Result 2019बीते शनिवार को घोषित किया गया था. पीटीआई के अनुसार मीरा रोड स्थि‍त शांतिनगर हाईस्कूल में पढ़ने वाले अक्षित जाधव ये परीक्षा पास करके सुर्ख‍ियों में आ गए हैं. इनके बारे में लोग बहुत सकारात्मक प्र‍तिक्र‍ियाएं दे रहे हैं.

अक्ष‍ित के पिता ने कहा, उसे 55 पर्सेंट की उम्मीद थी

अक्षत के पिता गणेश जाधव ने कहा कि वो (अक्ष‍ित ) अपने रिजल्ट को देखकर निराश हुआ, क्योंकि उसने 55 पर्सेंट की उम्मीद लगाई हुई थी. लेकिन उनके 35 प्रतिशत रिजल्ट के बाद भी उनके घर के बाहर कई लोकल न्यूज चैनल और मीडिया रिपोटर्स उनके घर के बाहर जमा हो गए तो घर वालों के लिए ये खुशी का लम्हा बन गया.

पिता गणेश का कहना है कि कोई भी स्टूडेंट हर सवाल हल करने की कोशिश करता है ताकि उसे अच्छे नंबर मिल जाएं. लेकिन उनके कम नंबर भी आ सकते हैं. लेकिन हमें खुशी है कि उसने कम से कम परीक्षा पास तो की. अक्षित की मां अरुणा जाधव भी बेटे की सफलता पर खुश हैं. उन्होंने बताया कि अक्षित ने प्राइवेट कैंडीडेट के तौर पर परीक्षा दी थी. मी‍डि‍या रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षि‍त को फुटबॉल का शौक है, वो खेल में ही अपना करियर बनाना चाहता है.

Advertisement
Advertisement